जीतनराम मांझी ने कहा, एनडीए में नीतीश की वापसी का करेंगे स्वागत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संस्थापक जीतनराम मांझी ने मंगलवार को रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी गलती मान लें तो हम उनका नेत ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए में वापस आना चाहें तो उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी भूल को स्वीकार कर लें और वापस आ जाएं तो हम उनका नेतृत्व स्वीकार कर लेेंगे।
मुजफ्फरपुर के कांटी में मंगलावार को आयोजित हम की धिक्कार रैली में जीतनराम मांझी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नीतीश कुमार का नेतृत्व फिर से स्वीकार है बशर्ते कि वो अपनी गलती को स्वीकार कर लें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर नीतीश पर अपना दबाव बनाने में लालू यादव कामयाब हो गए हैं।
पढ़ें - लालू से मिलने अचानक उनके आवास पहुंच गए जीतनराम मांझी
जीतनराम ने कहा कि नीतीश कुमार ने नोटबंदी को लेकर अपनी मंशा कह डाली जिसे लेकर महागठबंधन में हड़कंप मच गया है और अब सभी लोग उनपर दबाव बना रहे हैं जिसकी वजह से वे रिव्यू करने की बात कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।