जीतनराम मांझी ने कहा - लोगों ने मुझे कमजोर समझकर सीएम बना दिया था
जीतनराम मांझी ने कहा है कि मैं किसी से डरता नहीं। नक्सली समर्थक होने का आरोप लगाए जाने पर मांझी ने कहा कि जब मैं 1984 में राज्यमंत्री था तो उस समय भी ...और पढ़ें

पटना [वेब डेेस्क]। पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं। मुझे कमोजर समझकर ही लोगों ने मुख्यमंत्री बना दिया था लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि मैं किस मेटल का बना हुआ हूं।
शुक्रवार को मांझी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गया के इमामगंज में भाकपा माओवादी के नाम से मेरे खिलाफ लगाया गया पर्चा छुटभैया अपराधियों की ही करतूत है। जीतन राम मांझी ने कहा कि कुछ छुटभैये अपराधी नक्सलियों को बदनाम कर रहे हैं। इन अपराधियों को एक राजनेता की शह मिली हुई है।
नक्सली समर्थक होने का आरोप लगाए जाने पर मांझी ने कहा कि जब मैं 1984 में राज्यमंत्री था तो उस समय भी ऐसा ही कहा जाता था। अगर बहू- बेटियों की इज्जत नहीं बचाई जा सके और उन्हें सुरक्षा न दी जा सके तो किसी को भी नक्सली होते देर नहीं लगेगी। इन दिनों राजनीतिक लाभ के लिए नक्सली लड़ाई लड़ी जा रही है।
उ्न्होंने कहा कि आइपीएफ को भी शुरू में नक्सली कहा जाता था। आज यह राजनीतिक पार्टी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तीस- पैंतीस लोगों की हत्या करने के बाद मुझे कमजोर करने में लगे हुए हैं लेकिन वे भ्रम में हैं। कोई मुझे कमजोर समझने की भूल न करे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लखनऊ में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन होगा। पार्टी एनडीए के साथ नहीं बल्कि मुकेश सहनी के साथ प्रचार करेगी।
मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों को उनके अधिकार से वंचित करने में लगे हैं। छात्रवृत्ति की मांग करने वाले दलित छात्रों को पुलिस से पिटवाया जा रहा है। उन्होंने दलित छात्रों पर लाठी चार्ज की न्यायिक जांच कराने की मांग की। मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल, बीएल वैश्यंत्री, दानिश रिजवान, अनामिका पासवान, विजय यादव आदि उपस्थित थे।
मांझी ने अपने चुनाव क्षेत्र के जदयू के नेता और पूर्व विधायक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वो मेरी हत्या भी करवा सकते हैं। वे पहले भी कई की हत्या करा चुके हैं। उन्होंने पटना में होटल से गिरफ्तार किये गये व्यापारियों के शराब पीने पर आयी रिपोर्ट को लेकर भी नीतीश सरकार पर हमला बोला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।