BJP ने फिर की नीतीश की तारीफ, शाहनवाज बोले- नोटबंदी को समर्थन देशहित में
भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नोटबंदी को उनका समर्थन देशहित में है। हाल में भाजपा कई बार नीतीश की तारीफ कर चुकी है।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। शाहनवाज ने कहा कि नीतीश ने नोटबंदी का समर्थन देशहित में किया है। उन्होंने नीतीश की शराबबंदी का भी समर्थन किया। साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की।
नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी के विरोध पर शहनावाज हुसैन ने कहा कि ममता बेचैन क्यों हैं, यह देश की जनता जानना चाहती है। अपना राज्य छोड़कर अन्य प्रदेशों में क्यों घूम रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नोटबंदी के समर्थन के पीछे किसी राजनीति से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह देशहित में उठाया गया कदम है। शहनवाज ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार के कदम की भी सराहना की।
JIO उपभोक्ताओं को अब 31 मार्च तक सेवाएं फ्री, बिहार में बढ़ी इंक्वायरी
शहनवाज बाेले, नोटबंदी के माध्यम से देश का काला धन खत्म होगा। जब काला पैसा नहीं होगा तो काले कारनामे भी बंद हो जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमले पर शाहनवाज ने कहा कि जवानों की शहादत की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। उसे कैसे सबक सिखाना है यह हमें पता है। समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान स्वयं अपने को खत्म करने पर लगा हुआ है।
शाहनवाज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा में कमी आई है। धीरे-धीरे वहां की स्थिति सामान्य हो रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।