Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JIO उपभोक्ताओं को अब 31 मार्च तक सेवाएं फ्री, बिहार में बढ़ी इंक्वायरी

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 10:38 PM (IST)

    रिलायंस जियो की सेवाएं अब 31 मार्च तक फ्री मिलेेंगी। इसकी घोषणा रिलायंस इंडिया के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने की। इससे बिहार के उपभोक्ताओ में भी खुशी है।

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज अपने बड़े एलान में रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को अगले कुछ समय के दौरान कई बड़ी सुविधाएं देने की घोषणा की। इसके तहत जियो के उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2017 तक सभी डाटा व वॉयस कॉल की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। मुकेश अंबानी की घोषणा से बिहार के उपभोक्ताओं में जियो को लेकर इंक्वायरी बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि जियो ने 4जी सर्विस के माध्यम से डिजिटल क्रांति ला दी है। इसके तहत कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इन सुविधाओं में विस्तार भी किया जा रहा है। मुकेश अंबानी ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि ये सेवाएं कैशलेश सोसायटी बनाने में भी सहायक हाेंगी। मुकेश अंबानी ने आज जैसे ही इसकी घोषणा की, पटना में कई जगह जियो उपभोक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।

    पटना के कुर्जी स्थित एक मोबाइल रिटेलर ने बताया कि आज अपराह्न के बाद जियो के न्यू इयर ऑफर को लेकर उपभोक्ताओं की इंक्वायरी बढ़ गई। ऐसी ही बात पटना के बोरिंग रोड स्थित एक अन्य रिटेलर ने भी बताई।