फिर इन्कार, सीबीआइ को ही सेंपल देंगे नवरुणा के पिता
जागरण कार्यालय, मुजफ्फरपुर : शहर के जवाहरलाल रोड स्थित नाले से 26 नवंबर 2012 को मिले मानव कंकाल की फॉरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया। रिपोर्ट में लिंग व उम्र स्पष्ट होने के बाद 18 सितंबर 2012 की देर रात उसी मोहल्ले से अगवा नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती से शुक्रवार को दोबारा डीएनए टेस्ट के लिए सेंपल देने का अनुरोध किया गया। लेकिन, अतुल ने सेंपल देने से साफ इन्कार कर दिया। चूंकि कंकाल की उम्र अगवा बच्ची से मेल खाती है। हड्डियों की बरामदगी भी उसके घर के पास से हुई है। इस स्थिति में डीएनए टेस्ट पर पुलिस का जोर है। लेकिन, परिजनों का सीधा कहना है कि अब राज्य पुलिस को किसी भी कीमत पर सेंपल नहीं देंगे। सीधे सीबीआइ को देंगे। राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है। पुलिस जानबूझकर मामले को उलझा रही है। उधर, ताजा खुलासे के बाद अब कोर्ट से आदेश प्राप्त कर पुलिस अतुल से सेंपल लेने जाएगी।
उधर, अतुल ने साफ कहा कि शुक्रवार की सुबह उनकी बात एसएसपी राजेश कुमार से हुई है। उन्होंने साफ तौर पर सेंपल देने से इन्कार किया है। एसएसपी से कहा है कि वे मामले की सीबीआइ जांच चाहते हैं। पूरे घटनाक्रम में भूमि माफिया, सफेदपोश व पुलिस के कुछ आला अधिकारी भी संदेह के दायरे में हैं। ऐसे में बिना सीबीआइ जांच के कुछ भी नहीं हो सकता।
इस बीच 101 दिन से चल रहे अपहरण के इस मामले में परिजनों द्वारा गृह मंत्री, राष्ट्रपति कार्यालय व प्रधानमंत्री कार्यालय को दिए गए आवेदन के आलोक में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। नवरुणा की बहन नवरूपा के आवेदन पर पीएमओ व भाई नवजीत चक्रवर्ती के आवेदन पर राष्ट्रपति सचिवालय ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भेज आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। वहीं मानवाधिकार व गृह मंत्रालय ने भी पत्र भेजा है। यहां बता दें कि इससे पहले मानव कंकाल मिलने के साथ पुलिस ने अतुल से डीएनए टेस्ट कराने को कहा था। उस वक्त उन्होंने फॉरेंसिक रिपोर्ट आने तक टेस्ट के लिए सेंपल देने से इन्कार किया था।
------------
'मानव कंकाल की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिली है। कंकाल बच्ची का है। उम्र 13-15 वर्ष के बीच है। इस स्थिति में कोर्ट से आदेश लेकर डीएनए टेस्ट के लिए नवरुणा के परिजनों से सेंपल लिया जाएगा। डीएनए जांच के बाद कंकाल किसका है स्पष्ट हो जाएगा।'
राजेश कुमार, एसएसपी (फोटो)
--------------
'मुझे विश्वास है। मेरी बेटी जिंदा है। पुलिस जानबूझकर मामले को उलझा रही है। हमें हमारी बेटी देने की बजाय उल्टा हमारे जमीन की मापी कराई जाती है। कंकाल मिला तो उस वक्त बताया गया कि कंकाल की उम्र ज्यादा है। आज यह कैसे हो गया है? हमें बेटी देने की बजाय पुलिस हम पर ही वार कर रही है।'
अतुल चक्रवर्ती, नवरुणा के पिता (फोटो)
----------------------
'मुझे कुछ नहीं मेरी बेटी दे दो। मैं आज भी एसएसपी के निवास स्थान गई थी। नहीं मिले। कहते थे आपके पास हैं। आपके साथ हैं। एक उन्हीं पर भरोसा है। हमें हमारी बेटी चाहिए। उसे कुछ भी नहीं हो सकता।'
मैत्री चक्रवर्ती, नवरुणा की मां (फोटो)
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।