'धैर्य रखें, 24 तक मिल जाएगी अपह्रत नवरुणा'
जाप्र, मुजफ्फरपुर : एसएसपी राजेश कुमार ने नवरुणा के परिजनों से कहा है कि धैर्य रखें, 24 अक्टूबर तक हर हाल में उनकी बेटी बरामद कर ली जाएगी। पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है। इस आश्वासन के बाद नवरुणा के माता-पिता ने एसएसपी आवास के समक्ष 22 अक्टूबर को प्रस्तावित आत्मदाह का निर्णय बदलते हुए उसे स्थगित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में पकड़े गए होटल मालिक से रविवार देर शाम तक पूछताछ की गई लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। हां, एसएसपी ने अवश्य नवरुणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती को मोबाइल पर उक्त आश्वासन दिया। हालांकि आत्मदाह की घोषणा के बाद ही पुलिस हरकत में आई और एक होटल मालिक समेत पांच लोगों को दबोच लिया। इनमें से तीन को जेल भी भेज दिया गया।
इस बीच होटल मालिक की पैरवी के लिए देर शाम तक थाने पर भीड़ लगी रही। परिजनों की मानें तो मोबाइल से डिलीट एसएमएस की जांच से पता चला कि ये अपहरण का मामला है वरना पुलिस तो उसे प्रेम प्रसंग बनाने पुर तुली थी। सेंट जेवियर्स स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा नवरुणा का पिछले महीने की 19 तारीख को जवाहरलाल रोड स्थित आवास से खिड़की तोड़कर अपहरण कर लिया गया था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।