Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नन इंटरलॅकिंग को लेकर कई ट्रेनें रहेंगी रद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Aug 2014 01:00 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर, संस : मुजफ्फरपुर-हावड़ा रेलखंड पर व‌र्द्धमान स्टेशन पर पांच दिनों तक नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण एक दर्जन ट्रेनें रद रहेंगी। कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया जाएगा। इसमें उत्तर बिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने कहा कि 14 से 18 अगस्त तक नन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद और कुछ का आंशिक समापन किया गया है। सभी जंक्शन पर सूचना भेज दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें रहेंगी रद

    - 16 अगस्त को कोलकाता से जयनगर जाने वाली 13155 कोलकाता जयनगर एक्सप्रेस

    - 17 अगस्त को जयनगर से कोलकाता जाने वाली 13136 जयनगर कोलकाता एक्सप्रेस

    - 14 अगस्त व 17 अगस्त को 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस

    - 15 व 17 अगस्त को 13156 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस

    - 14 से 17 अगस्त तक 13185 व 13186 सियालदह जयनगर एक्सप्रेस

    परिवर्तित मार्ग

    - 13 अगस्त को यशवंतपुर से खुलने वाली 15227 यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 अगस्त को हावड़ा आएगी और मार्ग बदलकर आसनसोल पहुंचेगी।