सीएम रमन सिंह का ऐलान- छत्तीसगढ़ में भी लागू होगी शराबबंदी
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने बिहार के मुंगेर में शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि अब मैं भी अपने राज्य में शराबबंदी लागू करूंगा। 3 हजार की आबादी वाले गांव में शराबबंदी लागू होगी।
मुंगेर [जेएनएन]। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा कि मैं भी अपने राज्य में शराबबंदी लागू करूंगा। 3 हजार से अधिक की आबादी वाले गांव में शराबबंदी लागू है। अब इसे पूरे राज्य में लागू करूंगा।
बिहार के बाद अब भाजपा शासित प्रदेशों में भी शराबबंदी लागू करने की आवाज उठने लगी है। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह दो दिनों के दौरे पर बिहार आये हुए हैं। इसी क्रम में वे आज मुंगेर स्थित योग विश्वविद्यालय में गए। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बोले सीएम नीतीश- प्रधानमंत्री पूरे देश में लागू करें शराबबंदी
शराबबंदी को लेकर रमन सिंह का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। कुछ दिन पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार छत्तीसगढ़ के रायपुर में शराबबंदी का आह्वान करने गये थे। उन्होंने युवाओं को नशामुक्त समाज बनाने संकल्प दिलवाया था। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहले भी शराबबंदी लागू करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।