अय्याशी के लिए कम पड़े पैसे तो ड्राइवर की हत्या कर लूट ली गाड़ी
कुछ युवकों को प्रतिदिन नई-नई लड़किेयों के साथ मौजमस्ती करने की आदत पड़ गई। अय्याशी के चक्कर में जब पैसे कम पड़ गये तो वे लोग हत्या जैसी वारदत को भी अंजाम देने लगे।
भोजपुर [जेएनएन]। कुछ युवकों को प्रतिदिन नई-नई लड़किेयों के साथ मौजमस्ती करने की आदत पड़ गई। अय्याशी के चक्कर में जब पैसे कम पड़ गये तो वे लोग लूट की घटनाओं को वारदात देने लगे। इसी क्रम में उन्होंने एक चालक की हत्या कर उसकी गाड़ी लूट ली। यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है पंद्रह दिन पूर्व हुए चालक हत्याकांड में।
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नुरपुर गांव के समीप विगत 24 मार्च को एक कार चालक की हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजपुर पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारियां पुलिस को उपलब्ध कराई है, जिससे भाड़ा पर कार चलाने वाले चालकों को सबक लेने की जरूरत है।
एसपी क्षत्रनील सिंह ने इस कांड के उछ्वेदन के बाद सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 24 मार्च की रात में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नुरपुर गांव के समीप कार लुटने की नीयत से अपराधियों ने उस कार चालक की हत्या कर दी थी, जिसकी कार को उनलोगों किराए पर लिया था।
उक्त कार चालक उपेंद्र कुमार यादव पटना जिले के बिहटा थाना अंतर्गत हिरामनपुर पकड़ी गांव निवासी हरेंद्र कुमार यादव का पुत्र था, जिसकी कार मुख्य आरोपी पटना लिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत चैचौल गांव निवासी कन्हाई कुमार एवं भोजपुर जिला के संदेश थाना अंतर्गत फुजाड़ी गांव निवासी नीरज ने यह कहकर भाड़े पर लिया था कि वे लोग आरा में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे है।
इसके बाद कार लूटने की नीयत से उन लागों ने अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नुरपुर गांव के समीप कार चालक की चाकू गोद कर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंकने के बाद कार लूटकर छपरा में जाकर महज 70 हजार रुपये में बेच दी। जबकि उस समय उन्हें अग्रीम के रूप में महज 20 हजार रुपये ही मिल सके थे।
कार बेचने के मामले में सेटर के रूप में उनका सहयोग पटना जिले के बिक्रम थाना अंतर्गत बाघाकौल गांव निवासी निरंजन कुमार उर्फ गुरूजी ने किया था, जिसके पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल समेत पांच मोबाइल फोन, 3800 रुपये नकद एवं खून लगा एक जिंस भी बरामद किया गया है, जिसे हत्या के समय मुख्य आरोपी ने पहन रखा था। एसपी ने बताया कि उक्त जिंस की फौरेंसिक जांच कराई जाएगी।
मौज-मस्ती के लिए कार लूटने की थी चालक की हत्या
एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि दोनों पटना में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करते थे। मुख्य आरोपी कन्हाई को रोज नई नई लड़कियों के साथ मौज-मस्ती करने का शौक था। इसलिए वह हमेशा भाड़े पर कार लेकर लड़कियों के साथ मौज-मस्ती करता था।
यह भी पढ़ें: गया: बालू उठाव को लेकर पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, गोलीबारी में चार घायल
मृत चालक का कार भी वह उसकी हत्या करने से पहले कई बार बुक कर चुका था। इस काम में पैसो कमी आड़े आने पर उसने कार लूटने की योजना बनाई थी और इस घटना को अंजाम देने के लिए नीरज को सहयोगी के रूप में रखा था, जिससे उसकी दोस्ती उसके मामा के गांव संदेश थाना क्षेत्र के फुलाड़ी गांव में हुई थी।
चालक की हत्या से पहले आरोपियों ने नुरपुर में यह कहकर गाड़ी खड़ी करवा दी थी कि बर्थ डे पार्टी अब खत्म हो चुकी होगी। यही पर मौज मस्ती किया जाय। इसके बाद आरोपियों ने चालक को गांजा भी पिलाया और नशे में होने के बाद चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: भागलपुर: खंडित प्रतिमा देख भड़का लोगों का गुस्सा, पुलिस की गश्त जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।