Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया: बालू उठाव को लेकर पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, गोलीबारी में चार घायल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 11:36 PM (IST)

    गया के टिकारी थानाक्षेत्र में आज पुलिस और पब्लिक के बीच हुई मुठभेड़ में गोलियां चलीं, जिसमें पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

    गया: बालू उठाव को लेकर पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत, गोलीबारी में चार घायल

     गया [जेएनएन]। जिले के टिकारी थानाक्षेत्र के मोरहर नदी के पंचदेवता घाट से बालू उठाव के सीमांकन के लिए कुछ पुलिस कर्मी और अधिकारी गए थे, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। विरोध के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों ओर से गोलीबारी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गोलीबारी में दो ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी और बालू व्यवसायी भी घायल हो गए हैं। दो घायलों का इलाज टिकारी में ही अस्पताल में कराया जा रहा है जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया है।

    घटना के विरोध में ग्रामीण बेल्हरिया मोड़ पर हंगामा करते हुए सभी दुकानों को बंद करा दिया और टिकारी थाना पहुंच गए। वहां जमकर उत्पात मचाया और थाने के कैंपस में लगी एक बाइक और एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। कैंपस में जमकर उत्पात मचाने  और तोड़फोड़ करने के बाद रेफरल अस्पताल पर भी धावा बोल दिया। 

    टिकारी की घटना को नियंत्रित करने के लिए गया से रैफ के जवानों को टिकारी भेजा गया है। डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पहुंचकर वहां मार्च किया और दुकानें खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।