Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमालपुर-किऊल के बीच डेमू ट्रेन का परिचालन शुरू

    By Edited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2015 08:25 PM (IST)

    लखीसराय। जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार से डेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। ट्रेन का अभयपुर, कजरा,

    लखीसराय। जमालपुर-किऊल रेलखंड पर रविवार से डेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। ट्रेन का अभयपुर, कजरा, किऊल स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। जमालपुर रेलवे स्टेशन पर वरीय यांत्रिक अभियंता राजीव कुमार ने हरी झंडी दिखकर किऊल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य आशुतोष कुमार भी मौजूद थे। 09:10 बजे किऊल से जमालपुर के लिए खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर डेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। यह ट्रेन भागलपुर तक चलेगी। पहली बार इस रेलखंड पर डेमू ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में हर्ष व्याप्त है। डेमू ट्रेन में इंजन बदलने की समस्या नहीं रहेगी। जिससे समय पर ट्रेन का परिचालन होगा। साथ ही ट्रेन में मोबाइल चार्जिग, शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। रेलवे ट्रेक पर ट्रेन का परिचालन की गति 110 किमी प्रति घंटा होगी। इसके साथ ही जमालपुर-किऊल रेलखंड पर 13409 अप एवं 13410 डाउन मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार किऊल स्टेशन तक किया गया। इस ट्रेन का परिचालन भी रविवार से शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें