Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले सप्ताह से दौड़ेगी विद्युत चालित ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 03:02 AM (IST)

    कटिहार। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर अगले सप्ताह से विद्युत इंजन चालित ट्रेनों का परिचालन आर

    अगले सप्ताह से दौड़ेगी विद्युत चालित ट्रेन

    कटिहार। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर अगले सप्ताह से विद्युत इंजन चालित ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। शुक्रवार को इसका अंतिम ट्रायल पूरा हो गया। इस्टर्न र्सिकल कोलकाता से आए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी पीके आचार्य ने निरीक्षण के बाद इसको लेकर हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रायल के दौरान सीआरएस श्री आचार्य के साथ उप डीआरएस, डीआरएम सोनपुर मनोज कुमार अग्रवाल, कटिहार डीआरएम उमाशंकर ¨सह यादव सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान गौशाला में डीआरएम उमाशंकर ¨सह यादव की अध्यक्षता में एक समारोह का भी आयोजन किया गया। सीआरएस ने बताया कि बरौनी-कटिहार के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरी तरह से आरई द्वारा पूरा कर लिया गया है। 10 दिन पूर्व से ही रेलवे द्वारा ट्रायल किया जा रहा था। एक सप्ताह के अंदर इसे स्वीकृत कर इलेक्ट्रिक इंजन से परिचालन की अनुमति दी जाएगी। इस मौके पर डीआरएम उमाशंकर ¨सह यादव एवं सोनपुर डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने इसे ऐतिहासिक पहल बताया। बाद में सीआरएस द्वारा कटिहार टीएसएस व एलसी गेट, आरओबी मंगल बाजार, आरआरआई, कटिहार यार्ड आदि का भी निरीक्षण किया गया। बता दें विद्युत इंजन लगने से अब यात्री राजधानी एक्सप्रेस से बरौनी से कटिहार तक महज ढाई घंटें में पहुंच जाएंगे। कटिहार बरौनी के बीच प्रथम फेज में चार ट्रेनों में विद्युत इंजन लगाया जाएगा। इसमें टाटा ¨लक एक्सप्रेस, कटिहार हाजीपुर पैसेंजर, एक्सप्रेस गरीब नवाज एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस शामिल हैं।