Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभा में गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 05:59 PM (IST)

    कटिहार। लाभा स्टेशन पर गरीब नवाज व अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय लोगों

    लाभा में गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग

    कटिहार। लाभा स्टेशन पर गरीब नवाज व अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय लोगों ने सांसद तारिक अनवर से की है। स्थानीय निवासी राधेश्याम क्रांति, सउद आलम, मु. जहांगीर, मु. आजाद, मु. मिस्टर, मु. सहरुल, मु. मुसलम, मु. इकरामुल, मु. मंसूर, असगर खान, मु. सरफुद्दीन, मु. आजाद, मु. अजाबुल आदि ने बताया की लाभा रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनों एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद को लिखित आवेदन दिया गया है। लोगों ने कहा की उक्त ट्रेन ठहराव हो जाने से लोगों को पटना, दिल्ली व अजमेर आने जाने के काफी सुविधा होगी। लोगों ने बताया की अजमेर व दिल्ली जाने के लिए कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें