लाभा में गरीब नवाज एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
कटिहार। लाभा स्टेशन पर गरीब नवाज व अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय लोगों
कटिहार। लाभा स्टेशन पर गरीब नवाज व अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय लोगों ने सांसद तारिक अनवर से की है। स्थानीय निवासी राधेश्याम क्रांति, सउद आलम, मु. जहांगीर, मु. आजाद, मु. मिस्टर, मु. सहरुल, मु. मुसलम, मु. इकरामुल, मु. मंसूर, असगर खान, मु. सरफुद्दीन, मु. आजाद, मु. अजाबुल आदि ने बताया की लाभा रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनों एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद को लिखित आवेदन दिया गया है। लोगों ने कहा की उक्त ट्रेन ठहराव हो जाने से लोगों को पटना, दिल्ली व अजमेर आने जाने के काफी सुविधा होगी। लोगों ने बताया की अजमेर व दिल्ली जाने के लिए कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।