Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियार के बल पर अपराधियों ले लूट लिया रेलवे स्टेशन

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 11:15 PM (IST)

    अपराधियों ने पूर्व रेलवे के झाझा-जसीडीह रेलखंड के लाहाबन रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर को हथियारों के बल पर लूट लिया और बाइक पर सवार होकर चलते बने। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हथियार के बल पर अपराधियों ले लूट लिया रेलवे स्टेशन

    जमुई [जेएनएन]। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात लगभग नौ बजे पूर्व रेलवे के झाझा-जसीडीह रेलखंड के लाहाबन रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर को लूट लिया और आराम से चलते बने। रेलकर्मियों ने बताया कि दिन में बिके रेल टिकट से आए 4500 रुपये रखे थे जबकि शाम में बिके टिकटों से आए पैसों की गिनती नहीं की जा सकी थी। 
    एसएम कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधी जबरन टिकट काउंटर में प्रवेश कर गए । वहां उन्होंने हथियार के बल पर कैबिन मैन संतोष कुमार को अपने कब्जे में ले लिया और कहा कि कैश काउंटर का चाबी दो नहीं तो जान से मार देंगे। संतोष कुमार डर गये और उन्होंने कैश काउंटर की चाबी दे दी। अपराधी काउंटर में रखे सारे पैसे लेकर लिये और आराम से बाइक पर सवार होकर चले गये।घटना की जानकारी ऑन ड्यूटी रेल कर्मियों द्वारा वरील रेल अधिकारियों एवं आरपीएफ जसीडीह एवं जीआरपी झाझा को दी गई है।
    बता दें कि पूर्व में भी यहां से अपराधी टिकट काउंटर से हथियार के बल पर पैसे ले जाने की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
    यह भी पढ़ें:  नर्स के साथ बैठे थे डॉक्टर, अपराधियों ने मार दी गोली

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें