हथियार के बल पर अपराधियों ले लूट लिया रेलवे स्टेशन
अपराधियों ने पूर्व रेलवे के झाझा-जसीडीह रेलखंड के लाहाबन रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर को हथियारों के बल पर लूट लिया और बाइक पर सवार होकर चलते बने। ...और पढ़ें

जमुई [जेएनएन]। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात लगभग नौ बजे पूर्व रेलवे के झाझा-जसीडीह रेलखंड के लाहाबन रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर को लूट लिया और आराम से चलते बने। रेलकर्मियों ने बताया कि दिन में बिके रेल टिकट से आए 4500 रुपये रखे थे जबकि शाम में बिके टिकटों से आए पैसों की गिनती नहीं की जा सकी थी।
एसएम कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधी जबरन टिकट काउंटर में प्रवेश कर गए । वहां उन्होंने हथियार के बल पर कैबिन मैन संतोष कुमार को अपने कब्जे में ले लिया और कहा कि कैश काउंटर का चाबी दो नहीं तो जान से मार देंगे। संतोष कुमार डर गये और उन्होंने कैश काउंटर की चाबी दे दी। अपराधी काउंटर में रखे सारे पैसे लेकर लिये और आराम से बाइक पर सवार होकर चले गये।घटना की जानकारी ऑन ड्यूटी रेल कर्मियों द्वारा वरील रेल अधिकारियों एवं आरपीएफ जसीडीह एवं जीआरपी झाझा को दी गई है।
बता दें कि पूर्व में भी यहां से अपराधी टिकट काउंटर से हथियार के बल पर पैसे ले जाने की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: नर्स के साथ बैठे थे डॉक्टर, अपराधियों ने मार दी गोली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।