Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवती को घर से किया अगवा

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 08:39 PM (IST)

    गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े युवती को उसके घर से अगवा कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े युवती को घर से किया अगवा

    गोपालगंज [जेएनएन]। राज्य में अपराधियों का मनोबल दिनाें दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में गुंडागिरी दिखाते हुए बाइक पर सवार होकर युवती के घर पहुंचे। उसका दरवाजा खुलवाया और जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर युवती को अगवा कर ले गये। घटना गोपालगंज जिले के थावे थाना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि बेदू टोला गांव निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी अपनी भाभी के साथ घर में थी। किशोरी की मां व पिता शिक्षक हैं तथा वे स्कूल में पढ़ाने गए थे। इसी बीच बुधवार को दिन के 12.30 बजे दो बाइक पर सवार तीन युवक किशोरी के घर पहुंचे तथा घर कर दरवाजा खटखटाया।

    यह भी पढ़ें: रघुवंश प्रसाद सिंह को नहीं पसंद आया सीएम नीतीश का भोज, उठाया सवाल    

    दरवाजा खटखटाने पर किशोरी ने जैसे ही दरवाजा खोला युवकों ने उसके मुंह पर कपड़ा रख दिया तथा जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। अपने बेटी का घर से अगवा करने की जानकारी मिलने पर थाना पहुंचे किशोरी के पिता ने उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन मलाही टोला निवासी रमैया साह के पुत्र ईश्वर साह, दुखहरण शाह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार तथा बेचू शाह के पुत्र अजित शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: श्याम रजक ने कहा - महागठबंधन मजबूत है, दरार की बातें बेबुनियाद हैं