श्याम रजक ने कहा- महागठबंधन मजबूत है, दरार की बातें बेबुनियाद हैं
महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, एेसी बातें उठ रही हैं जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि एेसी बातें केवल अफवाहें हैं।
पटना [जेएनएन]। बिहार में महागठबंधन में दरार की बातें कयासों का बाजार गर्म है कि महागठबंधन में सबकुठ ठीक नहीं चल रहा है। जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने सहयोगी कांग्रेस व आरजेडी मंत्री के विभागों पर सवाल उठाया था। इसके साथ ही आठ साल बाद बीजेपी के कुछ नेता नीतीश कुमार के घर भोज में शामिल हुए थे।
उसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म था कि जेडीयू और बीजेपी के बीच बात चल रही है। साथ ही कई मौकों पर सीएम नीतीश कुमार खुद भी बीजेपी की नीतियों की तारीफ कर देते थे। उसके बाद इन चर्चाओं को और हवा मिल जाती है।
इस पर सफाई देते हुए जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा है कि यह असंभव और आधारहीन बात है। हमारा गठबंधन मजबूत है और बिहार के विकास के लिए काम कर रही है।
Impossible and baseless. Our alliance is strong and working for Bihar's development: Shyam Rajak,JDU on reports of BJP-JDU talks
— ANI (@ANI_news) March 29, 2017
दरअसल, कुछ दिन पहले ही बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन के सबसे बड़े नेता लालू यादव के परिवार से कोई शामिल नहीं हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।