Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Oct 2013 08:08 PM (IST)

    निज संवाददाता, मांझागढ़ (गोपालगंज) : छपरा से थावे आ रही 52280 डाउन सवारी गाड़ी में अपराधियों ने जमकर लूटपाट की। इस दौरान यात्रियों के साथ मारपीट की गयी। लूटपाट के शिकार बने मांझा थाना क्षेत्र के बहोरा हाता गांव के विनोद कुमार पडित ने बुधवार को इस घटना को लेकर जीआरपी थावे थाना में आवेदन दिया है। घटना मंगलवार की है। बताया जाता है कि छपरा जंक्शन से थावे आ रही चलती सवारी गाड़ी में ही खैरा रेलवे स्टेशन के समीप आधा दर्जन अपराधी चढ़ गए और यात्रियों के साथ लूटपाट करने लगे। यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तो इनके साथ मारपीट की गयी। लूटपाट करने के बाद अपराधी ट्रेन से उतर गए तो इसकी सूचना यात्रियों ने गार्ड को दी। गार्ड ने इस संबंध में कुछ कर पाने में असमर्थता जतायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूटपाट के शिकार विनोद कुमार पडित ने बताया कि वे अपने परिजनों के साथ कोलकाता से सियालदह ट्रेन पकड़ कर छपरा पहुंचे थे। छपरा से थावे आ रही सवारी गाड़ी पकड़ कर अपने घर आ रहे थे। इसी बीच खैरा स्टेशन के पास चलती ट्रेन में सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। अपराधी गहना सहित यात्रियों से लाखों रुपये की संपत्ति लूटकर ट्रेन से उतर कर फरार हो गए। बुधवार को जीआरपी थावे थाना पहुंच कर युवक ने इस घटना की शिकायत दर्ज करायी। हालांकि जीआरपी थावे ने उसका क्षेत्र नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर जीआरपी थावे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया गया कि मेरे पास कोई आवेदन नहीं आया है। आवेदन आयेगा तो उसे संबंधित जीआरपी थाना को फारवर्ड कर दिया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर