Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गया में बारूदी सुरंग विस्फोट, दो शहीद

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 25 Feb 2015 10:03 AM (IST)

    जिला मुख्यालय से करीब सौ किमी दूर डुमरिया थाना अंतर्गत रचकेल नदी एवं कुल्होबार गांव के बीच सलैया टकटकवा गांव के पास मंगलवार की शाम नक्सलियों द्वारा क ...और पढ़ें

    Hero Image

    गया। जिला मुख्यालय से करीब सौ किमी दूर डुमरिया थाना अंतर्गत रचकेल नदी एवं कुल्होबार गांव के बीच सलैया टकटकवा गांव के पास मंगलवार की शाम नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से दो जवानों की मौत हो गई जबकि 10 जवान जख्मी हो गए। सभी घायलों को डुमरिया के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार मैगरा कैंप से सिटी राइड बस द्वारा चालक सहित 14 कोबरा जवान डुमरिया के लिए सामान्य गश्ती पर निकले थे। शाम करीब 6 बजे सलैया मोड़ के टकटकवा के पास वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। जिसमें एक जवान गुलाब यादव की मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के गोपालपुर गांव का निवासी है। घायल ग्यारह जवानों को इलाज के लिए डुमरिया ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी जवानों को डुमरिया से गया मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन गया जाने के रास्ते में हवलदार नरोत्तम दास की मौत हो गई। मृतक दास दिल्ली के खरीदाबाद का रहने वाला बताया जाता है। वहीं अस्पताल अधीक्षक डा. सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि गंभीर रुप से जख्मी जवानों को विशेष हेलीकाप्टर से पटना भेजा जा रहा है।

    वहीं राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि यह हमला तब हुआ जब कोबरा बटालियन के जवान गश्ती पर थे। पांडेय ने बताया कि सभी घायल जवानों को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन जवानों की स्थिति फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।