बीच रास्ते में बोलेरो में दुल्हन को छोड़ भागा दूल्हा, जानिए
बोलेरो और टायरगाड़ी की टक्कर में एक की मौत होने से डरकर दूल्हा और ड्राइवर दुल्हन को गाड़ी में अकेले छोड़ भाग गये। दुल्हन यूं ही अकेले बैठी रही।
पूर्वी चंपारण [जेएनएन]।शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को उसके घर से विदा कराकर बोलेरो से ले जा रहा था। रास्ते में नदी थाना स्थित धनहा रतवल मुख्य मार्ग में नैनहा ढाला के समीप बोलेरो व टायरगाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। इस घटना से डरकर बोलेरो चालक व दूल्हा वहां से भाग गए। करीब दो घंटे तक दुल्हन अकेले उस बोलेरो में बैठी रही।
घटना की सूचना मिलने पर जब नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो दुल्हन बोलेरो में अकेली थी। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद दूल्हन के ससुराल वालों को सूचना दी। वे लोग एक दूसरी गाड़ी लेकर आए , फिर दुल्हन को अपने घर ले गए।
दरअसल, भितहा थाना के चंद्रपुर मछहा गांव निवासी गया भर के पुत्र की शादी शुक्रवार को थी । वह दुल्हन विदाई करा कर अपने घर ले जा रहा था । इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना गौतम बुद्ध सेतु के नैनहा ढाला के समीप की है।
चालक के साथ भागे बाराती
जब बोलेरो से बैलगाड़ी की टक्कर हो गई। बैलागाड़ी के चालक की मौत हो गई और साथ वाला व्यक्ति भी गंभीर रूप में घायल हो गया तो चालक बोलेरो से उतरा और भागने लगा। उसको भागते देख अन्य बाराती भी बोलेरो से उतरे और भागने लगे।
बारातियों को भागते देख दूल्हा भी बोलेरो से उतरा और अपने सगे संबंधियों के साथ भाग गया। बोलेरो में अकेली बच गई दुल्हन। नदी थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। चालक व बोलेरो मालिक की पहचान की जा रही है।
घायल की हालत भी चिंताजनक
भितहा थाना के सेमरबारी गांव निवासी लाल बिहारी यादव करैया बसौली से उसी गांव निवासी अर्जुन यादव के टायर पर गेहूं लादकर करीब 4:00 बजे भोर में अपने घर सेमर बारी जा रहे थे। नैनहा ढ़ाला के दक्षिणी की तरफ मुख्य मार्ग में भरवा मंझार के सामने पहुंचे उत्तर दिशा की ओर से आ रही बोलेरो ने पीछे से टायर में जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था की गाड़ी की पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे ।
इस घटना में बैलगाड़ी पर बैठकर आ रहे एक व्यक्ति सेमरबारी निवासी लाल बिहारी यादव की मौत टायर से नीचे गिरने के बाद दबने से हो गई। वही गाड़ीवान अर्जुन यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया । गाड़ीवान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: पटना में स्कूल के पास हुआ बम ब्लास्ट, चार छात्र घायल
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के साथ ही नदी थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व पुलिस मौके पर पहुंचे। मृत व्यक्ति टायरगाड़ी के नीचे दबा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद उसके शव को टायरगाड़ी से बाहर निकाला गया। इस मामले के लिए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है गाड़ी चालक और गाड़ी मालिक की खोजबीन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।