पटना में स्कूल के पास हुआ बम ब्लास्ट, चार छात्र घायल
पटना में एक स्कूल के पास बम ब्लास्ट हुआ है। इस बम ब्लास्ट में तीन स्कूली छात्र घायल हो गये हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना में एक स्कूल के पस बम ब्लास्ट हुआ, इसमें चार छात्र घायल हो गये हैं। इसमें तीन गंभीर रूप से घायल छात्रों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पटना सिटी के खाजेकलां के मारवाड़ी कॉलोनी उर्दू म.वि. के समीप बम ब्लास्ट की घटना हुई है। इस घटना में स्कूल के 3 छात्र जख्मी हो गये हैं। खबर मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है। उन्हें पकड़ने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।