बिहार : पूर्वी चंंपारण में भिड़े दो गुट, लाठीचार्ज के बाद निषेधाज्ञा लागू
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया चौक पर पूजा पंडाल में हुए हिंसक वारदात के बाद तनाव व्याप्त है। पुलिस ने लाठी चार्ज के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े , निषेधाक्षा लागू है।
पटना [वेब डेस्क]। पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया चौक पर पूजा पंडाल के पास मंगलवार की देर रात शरारती तत्वों द्वारा लाइट व पंडाल में तोड़-फोड़ किए जाने के बाद दो पक्ष के लोगों के बीच तनाव व्याप्त है। तोड़ - फोड़ के बाद नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने मोतिहारी अरेराज मार्ग को जाम कर दिया और न्याय की मांग पर अड़ गए। इस कारण सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। दर्जन भर से अधिक आँसू गैस के गोले छोड़े गए। बेक़ाबू भीड़ को नियंत्रित करने व इलाके में शांति बहाल करने के लिए तुरकौलिया प्रखंड के गदरिया से परशुरामपुर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। लोगों को कहा गया है कि वे अपने घरों में रहें। अनावश्यक भीड़ न जुटाएँ। नहीं भीड़ का हिस्सा बने।
डीएम-एसपी पहुंचे, थानाध्यक्ष सस्पेंड
घटना की सूचना मिलने के साथ जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र राणा मौके पर पहुंचे। फिर इलाके में भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई। अधिकारी द्वय ने प्रारंभिक तौर पर घटना की जानकारी प्राप्त की और लोगों से शांत रहने की अपील की। लेकिन, लोग सड़क जाम पर अड़े रहे।
एसपी ने प्रारंभिक तौर पर तनाव को रोकने में विफल रहने के लिए तुरकौलिया के थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस बीच लगातार ग्रामीण इलाकों में अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासन की अपील, न दें अफवाहों पर ध्यान
जिलाधिकारी व एसपी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। इलाके में लगातार गश्त लगा रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जिले के जन प्रतिनिधि शांति समिति के सदस्यों के साथ कर रहे इलाके में कैंप, चल तनाव पाटने की कोशिश, अफवाह फैलाने वालों की चल रही खोज।
इस बीच घटना से नाराज लोगों की ओर से जाम जारी है। मोतिहारी-अरेराज पथ पर सात किलोमीटर लंबा जाम लगा है और आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। क्षेत्रीय विधायक व एमएलसी भी वहां पहुंचकर नाराज लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार में दो पक्षों के बीच हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू, देखें तस्वीरें...
जिला शांति समिति के सदस्यों के साथ विधानसभा में सत्ताधारी दल के सचेतक राजेन्द्र राम व विधान पार्षद सतीश कुमार भी प्रभावित इलाके में कैंप कर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार की सुबह करीब चार दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
यह है घटनाक्रम
हरसिद्धि थानान्तर्गत औरैया सरिसवा गांव से मंगलवार की देर रात एक पक्ष के लोग जुलूस लेकर तुरकौलिया चौक आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में चौक के पास स्थित पंडाल में जल रही ट्यूब लाइट को जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने तोड़ दिया।
इसके बाद जैसे ही सुबह हुई यह बात द्वितीय पक्ष के लोगों के बीच तेजी से फैली। देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और सबने मिलकर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद से पुलिस अधिकारी व जवान डीएम के नेतृत्व में इलाके में कैंप कर रहे हैं।
पढ़ें - पटनाः संदिग्ध पैकेट से मची सनसनी, लेकिन पैकेट खुला तो रह गए दंग, जानिए....
एसपी ने कहा -
एसपी जीतेंद्र राणा ने कहा कि थानाध्यक्ष को भीड़ को नियंत्रित नहीं रखने व तनाव पाटने में नाकाम रहने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।