Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटनाः संदिग्ध पैकेट से मची सनसनी, लेकिन पैकेट खुला तो रह गए दंग, जानिए....

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 03:05 PM (IST)

    पटना में गांधी मैदान के पास मंगलवार की सुबह संदिग्ध पैकेट मिलने की सूचना पर सुरक्षा बलों के माथे पर बल पड़ गए लेकिन जांच के दौरान पैकेट में लड्डू होने की बात सामने आने पर सबकी जान में जान आई।

    पटना [वेब डेस्क ]। राजधानी पटना में सरकारी बस स्टैंड के पास मिले संदिग्ध पैकेट से राज्य पुलिस प्रशासन के होश उड़े रहे। गांधी मैदान के एेन पास में रावण दहन से कुछ घंटे पूर्व इस पैकेट के बारे में मिली सूचना पर राज्य पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलापुलिस कार्यालय तक सनसनी रही। सूचना मिलने के बाद मची सनसनी के बीच पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस को यह जानकर संतोष हुआ कि पैकेट में लड्डू रखे हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सबकी जान में जान आई। लेकिन पैकेट मिलने की सूचना के पौन घंटे तक वरीय पुलिस अधिकारियों से लेकर आसपास मौजूद लोगों के प्राण सूखते रहे। तत्काल बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न एजेंसियों को सतर्क किया गया। सब पूरी तैयारी के साथ पैकेट तक पहुंचे, सावधानी के साथ इसे खोला गया तो सबकी जान में जान आई।

    बताया गया कि विजया दशमी पर पूजा के लिए यह पैकेट कोई खरीद कर ले जा रहा था लेकिन असावधानी में पैकेट रास्ते पर गिर गया। कारगिल चौक के पास गिरे इस पैकेट को देखकर लोगों ने जब पुलिस को सूचित किया तो राजधानी में सनसनी मच गई।तुरंत आला अधिकारियों को सूचना दी गई। जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते को पहुंचने का संदेश दिया।

    लगभग पौन घंटे तक पूरे इलाके में सनसनी और सुरक्षा बलों के घेरे के बीच जब पैकेट में लड्डू होने की बात सामने आई तो सबको राहत मिली। उल्लेखनीय है कि यह स्थान गांधी मैदान के बिल्कुल पास है। गांधी मैदान में रावण दहन को लेकर आज पूरी चौकसी है। इसी माहौल में लड्डू के लावारिस पैकेट ने सनसनी मचा दी। गौरतलब है कि 2014 में गांधी मैदान में रावण दहन के वक्त मची भगदड़ में 33 लोग मारे गए थे।

    इसके बाद से रावण दहन पर चौकसी काफी कड़ी रहती है। आज सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एहतियातन प्रशासन ने गांधी मैदान के आसपास से गुजरने वाले वाहनोें का रूट आज परिवर्तित कर दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner