Move to Jagran APP

बीवी ने दी सलाह-नेक बनो, शौहर ने दो बच्चों संग पत्नी को जिंदा जलाया

बीबी ने शौहर को नेक बनने की सलाह दी। लेकिन इससे वह और भड़क गया। रात में बीवी और दो बच्चों की हत्या कर उन्हें घर में ही फूंक डाला।

By Pramod PandeyEdited By: Published: Wed, 19 Oct 2016 12:41 PM (IST)Updated: Wed, 19 Oct 2016 08:51 PM (IST)
बीवी ने दी सलाह-नेक बनो, शौहर ने दो बच्चों संग पत्नी को जिंदा जलाया

दरभंगा [जागरण टीम ]। कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार मुस्लिम टोला गांव में शौहर चोऱी का धंधा छोड़ मेहनत के लिए बाहर जाने की सलाह देना एक महिला को भारी पड़ गया। सलाह से कुढे़ शौहर ने बीवी के साथ दो बच्चों की हत्या कर घर में ही तीनों लाशों को फूंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से बुधवार की सुबह तीन झुलसी हुई लाशें बरामद की हैं। घटना मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे की है।

loksabha election banner

घटना के बाद आरोपी पति मो. हारूण फरार है। मरनेवालों में रुखसाना खातुन (32), चार वर्षीय दिलशाद और दो वर्ष की मासूम हेना शामिल है। दरभंगा के एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक रुखसाना की मां और फरार हारुण की सास रसूला बेगम का बयान पुलिस ने कलमबद्ध कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

पढ़ेंः हरियाणा के दूल्हे को चाहिए थी कमसिन बिहारी दुल्हन, शादी करने आया बिहार... फिर

पुलिस को बताया है कि रात में करीब डेढ़ बजे उसके दामाद हारुण ने उसके मोबाइल पर रिंग कर कहा कि मैँने तुम्हारी बेटी और नाती, नतिनी को जलाकर मार डाला है। बचा सकती हो तो आकर बचा लो। यह खबर सुनते ही रसुला अपने पति मो. शमशुद्दीन के साथ अहले सुबह टेकटार पहुंची। वहां का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए।

उसने बताया कि हारुण उचक्का किस्म का व्यक्ति है। ट्रेन यात्रियों के सामान भी चोरी करता था। इसी मामले में वह चार माह पहले जेल गया था। हाल में ही जेल से छूटकर आया था। पत्नी रुखसाना उसे अपनी हरकतों से बाज आकर कोई अच्छा काम करने का सुझाव देती रहती थी।

रुखसाना अपने पति को काम के लिए दिल्ली या बंबई जाने के लिए कहती थी। इन बातों से हारुण पत्नी और बच्चों से कुढ़ा रहता था। अंतत: अच्छे काम की सीख देनेवाली पत्नी और मासूम बच्चों से भरे-पूरे परिवार को घर में ही जलाकर उसने खाक में मिला दिया।

पढेंः सड़कों पर अखबार बेच रहा प्रकाश झा की फिल्म दामुल का हीरो, जानिए....

देर रात में आग की लपटें देख दौड़े ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात में करीब दो बजे लोगों ने हारुण के घर से तेज लपटें उठती देखीं। लेकिन किसी की कोई चीख पुकार नहीं सुनाई दे रही थी। आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने देखा कि हारुण के घर के मेन दरवाजे पर ताला पड़ा है और भीतर तीन लाशें झुलसी पड़ी हैं। इस घटना की पुलिस को सूचना दी गई।

सुबह थानाध्यक्ष राजकुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू हुई। ग्रामीणों का कहना है कि संभवत: हारुण ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी और बाद में झोपड़ीनुमा घर भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद गांव में हैरतभरा मातम पसरा है।⁠⁠⁠⁠


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.