Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में आरोप गठन, संतोष की नहीं हो पाई पेशी

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 10:47 AM (IST)

    दरभंगा के चर्चित दोहरे इंजीनियर हत्याकांड में गुरुवार को अदालत में आरोप गठन हुआ।चार लोगों पर आरोप तय हुए। जिन लोगों ने आरोप से मुक्ति का आवेदन दिया है ...और पढ़ें

    दरभंगा [जेएनएन ]। बहेड़ी इंजीनियर हत्याकांड में गुरुवार को आरोप गठित किया गया। लेकिन तब भी पुलिस सभी नामजदों को कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी की मांग की पूर्ति नहीं होने पर सरेआम बहेड़ी थाना के गंगदह में दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गई थी। इसमें चार आरोपियों के खिलाफ आरोप गठन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि इंजीनियरों से 75 करोड़ रुपए की रंगदारी मागी गई थी जिनके खिलाफ आरोप गठित किया गया वे संजय लाल देव, सुबोध दुबे, पिंटू तिवारी व चुन्नू मिश्रा हैं।कोर्ट में मौजूद नौ नामजदों की ओर से दिए गए आवेदन पर सुनवाई का भी कोर्ट ने दिन तय किया।इस पर आज सुनवाई होनी है।

    इस मामले का मास्टर माइंड मुकेश पाठक पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर है। वहीं कोर्ट के बार-बार आदेश के बावजूद भागलपुर कारा से गैंगस्टर संतोष कुमार झा को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में उपस्थित नहीं कराया।

    पटना हाईकोर्ट ने इस मामले मामले ट्रायल जितनी जल्द संभव हो खत्म करने का निर्देश दिया है।

    बावजूद, आरोप गठन के लिए निर्धारित 8वीं तिथि तक भी सभी नामजदों को एक साथ कोर्ट में संदेह उपस्थापित नहीं कराया जा सका।

    उधर कोर्ट ने अदालत में गैंगस्टर संतोष झा, मुन्नी देवी व पिंटू लाल देव की ओर से इस केस से मुक्ति का आवेदन पत्र कोर्ट ने खारिज कर दिया।

    75 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी

    संतोष झा गैंग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से 75 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। गैंग हत्या, अपहरण और रंगदारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। दरभंगा में डबल मर्डर के बाद माफिया डॉन संतोष झा और मुकेश पाठक सुर्खियों में आ गए थे। मुकेश की मौजूदगी में विकास और फौजी ने डबल मर्डर को अंजाम दिया था।