नाबालिग छात्रा को ले भागा दीवाना टीचर, कहा-मैं इसके बिना मर जाउंगा
एक टीचर को आठवीं क्लास में पढ़नेवाली छात्रा से इस कदर प्यार हुआ कि छात्रा के स्कूल छोड़ देने के बाद उसने उसे अगवा कर लिया लेकिन पकड़ा गया। ग्रामीणों ने उसे जमकर पीटा।
दरभंगा [जेएनएन]। एक शिक्षक ने एक बार फिर गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया। हद तो यह कि उसने सिर्फ नाबालिग छात्रा को अगवा ही नहीं किया बल्कि, पकड़े जाने पर बेशर्मी के साथ कबूल भी कर रहा था कि वह अपनी छात्रा से बेइंतहा प्यार करता है। वह उसके साथ हर हाल में शादी करने की जिद कर रहा था।
लोगों ने शिक्षक को पकड़ लिया, जमकर उसकी धुनाई कर दी और उसके प्यार का भूत उतार दिया। लोगों ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया तबतक पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी जान बच गई। पुलिस ने उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कोकट मध्य विद्यायल के शिक्षक मनीष कुमार सिंह अपने ही विद्यालय की आठवीं कक्षा की एक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था और उसके प्यार में दीवाना हो गया था। वह जब भी कक्षा में गणित पढ़ाने आता था तो छात्रा के साथ छेड़छाड करता था। मौका देखते ही वह हाथ पकड़ लेता था।
इतना ही नहीं, वह छात्रा को बार-बार प्रथम श्रेणी से पास कराने का लालच भी देता था। तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया। बावजूद वह उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं था। गुरुवार की देर रात प्यार में पागल हुआ शिक्षक दो लोगों के साथ बाइक लेकर छात्रा के घर पहुंच गया।
घर के बाहर खड़े होकर उसने छात्रा का नाम लेकर बुलाना शुरू कर दिया। जब घर से छात्रा बाहर निकली तो उसके मुंह को कपड़े से ढंक कर बाइक पर बैठा लिया और ले भागा। भागने के क्रम में वह बाइक इतनी तेजी से चला रहा था कि सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर उसका संतुलन बिगड़ गया और दोनों गिर पड़े। इसमें दोनों जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें: कॉलेज गयी बेटी फिर वापस नहीं लौटी, दर-दर की ठोकर खा रहे परिजन
इसी बीच पीछा कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को दबोच कर वहीं उसकी जमकर धुनाई कर दी। जबकि, बाइक के पीछे बैठा उसका सहयोगी भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिंदी और इतिहास पढ़ानेवाले दो शिक्षकों की अजब प्यार की गजब कहानी
वहीं छात्रा को महिला थाना के हवाले कर दिया गया। छात्रा ने शिक्षक मनीष कुमार सिंह पर अगवा करने का आरोप लगाया है। इधर, मधुबनी जिले के जयनगर निवासी व नियोजित शिक्षक ने बताया कि वह छात्रा से एक वर्ष से बेइंतहा प्यार करता है। वह उसके बिना वह जिंदा नहीं रह सकता है और हर हाल में उससे शादी करना चाहता है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।