Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार, बिहार में महागठबंधन बेमेल शादी : रामकृपाल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 08:55 PM (IST)

    केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि यूपी चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी, उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बिना मेल की शादी है।

    यूपी में बनेगी बीजेपी की सरकार, बिहार में महागठबंधन बेमेल शादी : रामकृपाल

    बक्सर [जेएनएन]। केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार की महागठबंधन सरकार को बिना मेल की शादी बताते हुए कहा कि यह ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली है। इसमें बिखराव तय है। रामकृपाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जाते वक्त रास्ते में बक्सर में रुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए रामकृपाल ने कहा कि वहां भाजपा दो तिहाई बहुमत हासिल करने जा रही है। वहां भाजपा की सरकार बननी तय है।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस-सपा के लिए वोट मांगेंगे लालू

    जल्दी ही गिरेगी महागठबंधन सरकार

    बिहार की महागठबंधन पर हमलावर रामकृपाल ने कहा कि जिस सरकार के घटक दलों की नीतियां, सोच व सिद्धांत पूरी तरह एक-दूसरे से अलग हैं, वो ज्यादा दिन नही टिक सकती। बिहार सरकार को विकास का दुश्मन बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए हजारों करोड़ की योजनाएं भेज चुकी है, पर राज्य सरकार उसे खर्च कर पाने में विफल साबित हुई है।

    शिक्षा व कानून-व्यवस्था बेहाल

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर गिर रहा है। गत वर्ष इंटर परीक्षा परिणाम में घोटाले के कारण पूरे देश में राज्य की किरकिरी हुई थी। मौजूदा इंटर परीक्षा के दौरान भी प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि उनको छात्रों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं रह गया है।

    कॉलेजों में जब शिक्षक ही पर्याप्त नहीं हैं तो पढ़ाई की उम्मीद करना ही बेमानी है। रामकृपाल ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी खराब बताया।

    यह भी पढ़ें: शराब कारोबार का विरोध करने पर छात्र को मिली खौफनाक मौत