Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 10:29 PM (IST)

    राजधानी ऐक्सप्रेस में लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों ने सिग्नल लाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

    राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड का हुआ खुलासा, चार गिरफ्तार

    बक्सर [जेएनएन]। राजधानी एक्सप्रेस में बक्सर के चार युवकों ने लूटपाट की थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पिछले रविवार को पटना मुगलसराय रेल खंड पर गहमर स्टेशन के पास नई दिल्ली से पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट हुई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पडऱी के ओमप्रकाश राम उर्फ सावन बाबा, ज्योति प्रकाश चौक जज कॉलोनी के पास के फतह हुसैन, नालबंद टोली के राजा मियां और बालापुर इंडस्ट्रियल थाना के चंदन वर्मा उर्फ फेंकुआ को गिरफ्तार किया गया है। आभूषण खरीदने वाला स्वर्ण व्यवसायी फरार है।

    गया जीआरपी के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि लूट का मास्टर माइंड ऑटो चालक ओम प्रकाश राम और फतह हुसैन थे। उन्होंने तड़के सिग्नल लाल कर किसी ट्रेन को रोककर लूटपाट की। रात में ही ये लोग पैसेंजर गाड़ी से गहमर पहुंचे। राजा मियां ने पटरी के ज्वाइंटर पर सिक्का रख सिग्नल लाल किया। इसी दौरान वहां राजधानी एक्सप्रेस पहुंच गई।

    ट्रेन के रुकते ही दो बोगी के बीच के कनेक्टर में लगे पर्दे का लॉक तोड़ बोगी में प्रवेश कर गए। उनका निशाना महिलाएं थीं, क्योंकि वे जेवरात रखती हैं। आधा दर्जन लोगों से लूटपाट की। पुलिस के डर से उन्होंने लूटे करीब दस मोबाइल फोन नष्ट कर दिए। बदमाशों को 19 हजार रुपये नकदी मिले थे। सोने की अंगूठी व अन्य आभूषण भी मिले थे।

    यह भी पढ़ें: एक साल से थी पटना पुलिस को इस अपराधी की तलाश, हुआ गिरफ्तार

    लूटरों ने लूट के माल को बक्सर के स्वर्ण व्यवसायी रामजी वर्मा के पुत्र कृष्णा सोनार को बेच दिया था। रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि लूटकांड के आरोपितों से मुगलसराय में पूछताछ हो रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी।

    यह भी पढ़ें: कॉलेज गयी बेटी फिर वापस नहीं लौटी, दर-दर की ठोकर खा रहे परिजन