Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गेहूं की खरीद नहीं होने से किसान परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Apr 2017 03:04 AM (IST)

    किसानों के उत्पादन का अधिकतम हिस्सा पैक्सों के जरिए ही क्रय किया जाना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    गेहूं की खरीद नहीं होने से किसान परेशान

    बक्सर : किसानों के उत्पादन का अधिकतम हिस्सा पैक्सों के जरिए ही क्रय किया जाना है। ताकि, किसानों को सरकार का समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके। लेकिन, जिले में गेहूं की लगभग साठ फीसद कटाई होने के बाद भी खरीदारी को लेकर एसएफसी या सहकारिता विभाग में कोई सुगबुगाहट नहीं है। जिसके चलते किसान औने-पौने दामों पर गेहूं की फसल बेचने को विवश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान किसान रामाधार ¨सह ने बताया कि हार्वेस्टर द्वारा काटी गई गेहूं की फसल खलिहान में सरकारी खरीद की बाट जोह रही है। वहीं, किसानों की मानें तो एसएफसी के जरिए प्रत्येक पंचायत में पैक्सों के माध्यम से गेहूं खरीद किया जाना है। किसान अशोक ¨सह की मानें तो इस बार गेहूं का उत्पादन दर कमजोर हुआ है। बावजूद, एसएफसी या सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं की खरीदारी के प्रति तत्परता नहीं दिखाई जा रही है। उधर, पैक्स भी असमंजस की स्थिति में है कि गेहूं की खरीदारी होगी या नहीं। राजपुर प्रखंड के खरहना पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि गेहूं की खरीदारी करने के लिए एसएफसी या सहकारिता विभाग से कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी राज्य सरकार के निर्देश के बावजूद गेहूं की खरीदारी नहीं हुई थी। ऐसे में देखना होगा कि संबंधित विभाग द्वारा किसानों से गेहूं की खरीदारी कब से शुरू की जाएगी।