Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्वामीजी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 01:20 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    एक प्रतिनिधि, डुमरांव (बक्सर) : स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह आयोजन समिति के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सूर्य नमस्कार महायज्ञ स्थानीय हरिजी के हाता प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान सोलह वैदिक मंत्रों के द्वारा विधिवत सूर्य नमस्कार राधा मोहन सिंह ने कराया।

    इसके बाद युवा छात्र अजीत कुमार एवं नवनीत कुमार विक्की ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों एवं आदर्शो पर विधिवत रुप से विस्तृत चर्चा करते कर देश के भावी कर्णधारों को उनके बताये गये मार्गो का अनुसरण एवं उस पर अमल करने का आह्वान किया। इस दौरान यहां कुल 62 स्वयंसेवकों के साथ 90 लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी। स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह समिति के निर्णयानुसार पूरे वर्ष चलने वाले इस कार्यक्रम में हर वर्ग, समुदाय व संगठन के लोगों की सहभागिता सुनिश्चत करानी है। इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का संचालन समिति के संयोजक गुप्तेश्वर प्रसाद गुरुजी ने किया। मीडिया प्रभारी मनोज कुमार केशरी ने अमरत्व को प्राप्त हुए परमसंत रामकृष्ण परमहंस जी के जयंति पर उक्त कार्यक्रम को समर्पित करते हुए सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान उपस्थित लोगों में रघुवर सिंह, सुधन वर्मा, अविनाश कुमार, संजय पासवान, संतोष कुमार दूबे, राजू जायसवाल, दयाशंकर प्रसाद, नारायण गुप्ता, कमलेश, अजय, जयप्रकाश एवं चंदन कुमार सहित कई युवाओं ने भाग लिया। उधर, क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में विन्ध्याचल दूबे एवं कन्हैया दूबे के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें कुल 101 स्वयंसेवकों ने भागीदारी सुनिश्चित करायी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर