Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधवा से ठग लिए 20 हजार रुपये, फिर कमरे में बंद कर की दुष्कर्म की कोशिश

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 10:02 PM (IST)

    एक विधवा महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी है जिसमें उसने पहले बीस हजार रुपये ठगने के बाद एक कर्मचारी पर कमरे में बंद कर उससे गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है।

    पटना [जेएनएन]। इंदिरा आवास योजना से घर बनाने के लिए पैसे पास करवाने का प्रलोभन देकर कर्मचारी ने पहले एक विधवा महिला से पैसे ठग लिए और उसके बाद साहेब से मिलवाने के नाम पर उसे एक कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के दक्षिण इलाके की है। पीड़ित महिला ने बताया कि पहले योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर कर्मचारी ने बीस हजार रुपये वसूल लिए और इसके बाद साहब से काम करवाने के बहाने कमरे में ले जाकर गंदी हरकतें की। महिला का कपड़ा तक फाड़ दिया। इसे लेकर महिला ने आरा के महिला थाना में केस दर्ज कराया है।

    महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए शाहपुर प्रखंड कार्यालय के एक कर्मचारी उपेन्द्र प्रसाद को आरोपी बनाया है। पुलिस केस की जांच कर रही है। दरअसल, बताया जा रहा कि बिहिया थाना के उमरावगंज पंचायत के करजा गांव की लालझरी कुंवर पति की मृत्यु के बाद मायके में ही रहती है।

    पिता द्वारिका यादव की मौत के बाद उसकी मां भी अकेली हो गई थी। कोई भाई नहीं होने के कारण वहीं साथ रहती है। महिला ने आरा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कहा है कि कर्मचारी ने उसकी मां अशरफी कुंवर के नाम पर इंदिरा आवास पास करवाने का प्रलोभन दिया था।

    शादीशुदा प्रेमिका को पति से छीनकर ले भागा प्रेमी, चुपके से रचा ली शादी

    रिश्वत के तौर पर उसने 20 हजार मांगे तो अपना गहना बेचकर रुपए दे दिए। फिर भी इंदिरा आवास के लिए कर्मचारी बार-बार दौड़ा रहा था। इसी बीच कर्मचारी उसे साहब से मिलाने के बहाने शाहपुर प्रखंड कार्यालय के दक्षिण तरफ एक कमरे में ले गया। वहां कोई नहीं था।

    कुत्तों ने नोंचकर खाया था महिला का शव, तेजप्रताप ने दिए जांच के आदेश

    इसके बाद कमरा बंदकर उसके साथ जबर्दस्ती शुरू कर दी। वह शोर मचाकर वहां से भाग निकली। इधर, स्थानीय थाने ने उसकी शिकायत नहीं ली तो उसने महिला थाने में केस दर्ज कराया।