Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 70 करोड़ का काेबरा वेनम बरामद, नेपाल जा रही थी खेप

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 11:18 PM (IST)

    असम से बंगाल तसकरी के लिए ले जाए जा रहे 70 करोड़ रुपये मूल्य के कोबरा जहर को एसएसबी और कस्टम विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर बरामद किया है। कोबरा जहर के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

    बिहार में 70 करोड़ का काेबरा वेनम बरामद, नेपाल जा रही थी खेप

    भागलपुर [जेएनएन]। असम से बंगाल के रास्ते नेपाल जा रही कोबरा के जहर की बड़ी खेप बरामद की गई है। बरामद विष की मात्रा 10 पौंड है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 70 करोड रुपये आंकी गई है। बुधवार की देर शाम एसएसबी 41वीं बटालियन व कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शीशे के जार में 10 पौंड जहर के साथ दो तस्कर दबोचे गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार तस्करों में से एक पूर्णिया निवासी विजय आर्या व दूसरा अररिया निवासी मो. नौशाद से एसएसबी पूछताछ में जुटी है ताकि जहर के तस्करों का नेटवर्क खंगाला जा सके।

    कमांडेंट राजीव राणा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी मार्ग पर बंगाल के दार्जिलिंग जिले के बताशी व पानी टंकी के बीच मोटर साइकिल सवार से कोबरा का जहर बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ बताई जा रही है।  

    जानकारी के अनुसार एसएबसी को कोबरा के जहर की बड़ी खेप की डिलीवरी ठाकुरगंज के समीप होने की सुचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की शाम ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी मार्ग पर जाल बिछाया।

    इसी दौरान बताशी और पानी टंकी के बीच जवानों ने जब बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो उन्हें शीशे की जार में भरा कोबरा का जहर बरामद हुआ। कमांडेंट राजीव राना ने बताया कि बरामद शीशे की जारों में से एक में तरल विष है जबकि दूसरे में पाउडर विष भरा है। 

    यह भी पढ़ें: बिहार State health society में हो रहे है वॉक-इन-इंटरव्यू, जल्द करें आवेदन

    उन्होंने बताया कि तस्कर जहर की खेप को नेपाल ले जाने की फिराक में थे। बहरहाल एसएसबी ने बरामद जहर को सिलीगुड़ी कस्टम विभाग के हवाले कर तस्करों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि बुधवार की रात पकड़े गए दोनों तस्करों के पूर्णिया व अररिया के होने के कारण बिहार पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें: दूल्हे की वजह से शादी के मंडप से दुल्हन गिरफ्तार, मचा हंगामा, जानिए