Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ट्वीट पर 'प्रभु' की लीला, राजधानी एक्स में शराब बेचते दो कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 10:59 PM (IST)

    राजधानी एक्‍सप्रेस में दो कोच अटेंडेंट शराब बेच रहे थे। एक महिला यात्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी रेल मंत्री को दी। इसके बाद हुई कार्रवाई में दोनों गिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक ट्वीट पर 'प्रभु' की लीला, राजधानी एक्स में शराब बेचते दो कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

    भागलपुर [जागरण टीम]। गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस में अटेंडेंट शराब बेच रहे थे। एक महिला यात्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस मामले का 'प्रभु' ने तत्काल संज्ञान लिया। रेलवे क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच (सीआइबी) ने दो कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 180 मिलीलीटर की शराब की बोतल भी बरामद की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय ने दिया जांच का आदेश
    जानकारी के अनुसार जयंती जया नामक महिला ने रेल मंत्री को ट््वीट कर राजधानी एक्सप्रेस में शराब की बिक्री की जानकारी दी थी। इसके बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए थे। आदेश के अनुसार सीआइबी की टीम ने कटिहार में नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12424 अप राजधानी एक्सप्रेस में पड़ताल शुरू की।

    यह भी पढ़ें: अस्पताल के लिए मुसीबत बनी पशुपालन मंत्री की गाय, जानिए मामला

    ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपी
    टीम में शामिल एएसआइ अनूप तिवारी और हवलदार आरके जायसवाल ने कोच अटेंडेंट से शराब की मांग की। शुरू में मना करने के बाद वे सौदेबाजी पर उतर आए। सौदा पटते ही शराब की डिलीवरी देने आए दोनों अटेंडेंट को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रेन के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकते ही दोनों को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।

    गिरफ्तार अटेंडेंट नरेंद्र कुमार नई दिल्ली व विशाल कुमार यूपी के बिजनौर स्थित बोडगरी के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की मांग पर राजधानी समेत कई ट्रेनों में शराब उपलब्ध कराई जाती है। दोनों को नॉदर्न रेलवे की दिल्ली डिविजन में विबग्योर इंफो प्राइवेट लिमिटेड ने नियुक्त किया था।

    यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड के 'खलनायक' संजय दत्त का बड़ा खुलासा, कहा-मैं यूपी-बिहार का