Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष जलाए दीप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 03:37 AM (IST)

    भागलपुर। युवा विद्यार्थी विकास परिषद् से जुड़े छात्रों ने बुधवार को तिलकामांझी स्थित विवेका

    भागलपुर। युवा विद्यार्थी विकास परिषद् से जुड़े छात्रों ने बुधवार को तिलकामांझी स्थित विवेकानंद आश्रम जाकर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 154 दीप जलाए। स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती की पूर्व संध्या पर परिषद् कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया कि वे भागलपुर को नशा मुक्त, पर्यावरण युक्त स्वच्छ भागलपुर बनाएंगे। छात्रों ने कहा कि स्वामी जी हमारे प्रेरणाश्रोत हैं और हमलोग उनके बताए मार्ग पर चलेंगे। इस मौके पर रवि कुशवाहा, रणवीर कुमार, आशुतोष सिंह, मोहित जैन, विकास, नीतीश, अमित शेखर, सुमित रजक, कुंदन आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं छात्र लोजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रभु प्रिंस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को स्वामी जी प्रतिमा के समक्ष 154 दीप जलाए जाएंगे। छात्र लोजपा स्वामी जी की जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सफाई अभियान में शानू सिंह, अंकित कुमार कश्यप, प्रशांत कुमार, सौरभ आनंद, गौतम सिंह, रिक्की सिंह, अभिमन्यु कुमार, कैलाश कुमार, मो. शानू सलीम, आलोक स्वर्ण, प्रियांशु कुमार, मनोहर कुमार आदि मौजूद थे।