प्रेमिका चढ़ी पुलिस के हत्थे, छुड़ाने आये प्रेमी का हुआ ये हाल
बिहार के भागलपुर में घर से भाग कर अपने प्रेमी का इंतजार कर रही युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भाई बनकर छुड़ाने आये प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भागलपुर [जेएनएन]। बिहार के भागलपुर में एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने की फिराक में थी। सारी तैयारी हो चुकी थी। रात को एक बजे युवती प्रेमी के दोस्त के साथ सड़क किनारे बैठकर प्रेमी का इंतजार कर रही थी। इस बीच रास्ते से गुजर रही पुलिस ने उसकी हरकतों को भांप लिया और उसे थाना ले आये।सारे किये करे पर पानी फिरता देख प्रेमी युवती का भाई बनकर उसे छुड़ाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला भागलपुर के सुल्तानगंज का है, जहां श्रावणी मेला में कांवरियों की सुरक्षा के लिए कच्चा कांवरिया पथ पर धांधी बेलारी के पास गश्ती कर पुलिस ने गुरुवार की रात 1:00 बजे प्रेमी के दोस्त के साथ पथ किनारे बैठकर अपने प्रेमी का इंतजार कर रही प्रेमिका पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
सेक्टर मजिस्ट्रेट गुलाम सरवर व पंकज कुमार और सेक्टर प्रभारी एएसआई भुवनेश्वर पांडेय व अंबिका शर्मा ने बताया कि रात लगभग एक बजे कांवरिया पथ पर चेकिंग के दौरान युवक व युवती को संदेहास्पद स्थिति में पाया।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम रमजानी बताया। वह बांका जिले के शंभूगंज के माधोडीह का रहने वाला है। युवती भी इसी थाना क्षेत्र के के एक गांव की रहने वाली है। उसके बाद युवती से फोन कर परिजनों को बुलाने को कहा गया। उसके बाद शुक्रवार अहले सुबह साढ़े तीन बजे उसका प्रेमी माधोडीह जोगनी निवासी मो. मुस्तफा पहुंचा और खुद को युवती का भाई बताने लगा।
सख्ती करने पर भाई बनकर आए युवक ने बताया कि दोनों के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। गुरुवार को दिन के 11 बजे प्रेमी व उसके दोस्त के साथ घर से भागकर निकाह करने बाइक से भागलपुर गई थी। तभी याद आया कि शहर के किसी होटल में रहने पर पहचान पत्र की मांग की जाएगी। पहचान स्वरूप आधार कार्ड लाने घर आए प्रेमी को परिजन ने घर में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: छह साल के बच्चे ने दी गवाही-दादी ने मम्मी को जहर पिलाया, कोर्ट ने सुनायी सजा
इस दौरान युवती प्रेमी के दोस्त के साथ भागलपुर से सुल्तानगंज होते हुए असरगंज केएम कॉलेज के पास कांवरिया पथ पर प्रेमी का इंतजार कर रही थी। शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे शंभूगंज थाना के एएसआई राजेंद्र प्रसाद यादव को तीनों को सुपुर्द कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।