Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 साल से चल रही प्रेम कहानी को खतरनाक अंजाम देने पहुंचा प्रेमी, लेकिन

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 11:37 PM (IST)

    प्रेमिका ने इग्नोर करना शुरू किया तो प्रेमी ने उसकी हत्या करने की सोची, हथियार लेकर पहुंचा लेकिन पुलिस और कुछ लोगों ने मिलकर प्रेमिका को बचा लिया।

    10 साल से चल रही प्रेम कहानी को खतरनाक अंजाम देने पहुंचा प्रेमी, लेकिन

    भागलपुर [जेएनएन]। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बहुदेशीय प्रशाल के समीप लॉ की परीक्षा देने के लिए आई छात्रा को एक युवक ने गोली मारने का प्रयास किया। मौके पर तैनात पुलिस और कुछ छात्रों ने किसी तरह युवक को अपने कब्जे में लेकर छात्रा की जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक विष्णु कुमार बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज का रहने वाला है साहूपाड़ा महागामा में युवक के पिता नरेंद्र कुमार शिक्षक हैं। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले कर हथियार जब्त कर लिया है। छात्रा महेशा मुंडा कहलगांव की रहने वाली है। इसका नाम निखत परवीन है।

    लड़के के मुताबिक वह लड़की को बचपन से ही जानता है। दोनों के बीच पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जनवरी में एक छोटे झगड़े के बाद लड़की, लड़के से पीछा छुड़ाना चाह रही थी। इसके बाद से ही लड़की ने लड़के को इग्नोर करना शुरु कर दिया।

    यह भी पढ़ें: ऑनर किलिंग: प्रेमी के साथ पुत्री को देख आया गुस्सा, पिता ने कर दी हत्या

    लड़का इस कारण तनाव में आकर आज घर से हथियार लेकर लड़की को मारने के लिए निकला था। वहीं छात्रा के मुताबिक वह लड़के को जानती भी नहीं है। जबकि लड़के के मोबाइल में लड़की के साथ लड़के की कई फोटो है। लड़की ने पुलिस के पूछताछ के दौरान लड़के के साथ की सारी फोटो और मोबाइल नंबर डिलीट कर दिए।

    यह भी पढ़ें: प्रेमी के घर पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, कहा- शादी की है, यहीं मरूंगी