विधवा नहीं, पर लेती हैं पेंशन
कार्यालय संवाददाता, औरंगाबाद :ओबरा प्रखंड के चंदा पंचायत में विधवा पेंशन राशि में घोटाला सामने आया है। विधवा को मरे चार माह बीत गए पर उसके नाम पर पैसे की निकासी हो रही है।
इस संबंध में रामनगर की विधवा धनराज कुंवर एवं राधिका कुंवर ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं डीएम से शिकायत की है। कहा है कि 15 मार्च एवं 2 जुलाई 2013 को राशि वितरित की गई। 2 जुलाई को दो जगहों पर पंचायत सचिव के दलाल ने अंगूठे का निशान लिया। चार सौ रुपये दिए गए। इतना ही नहीं गोधनी कुंवर, पार्वती कुंवर एवं जीतनी कुंवर मर गई है लेकिन उसके नाम पर भी पैसा की निकासी की गई है।
पंचायत सचिव स्वयं राशि नहीं बांटते हैं बल्कि दलालों के द्वारा गांवों में राशि बंटवाते हैं। धनराज एवं राधिका ने बताया कि गांव में वैसे लोगों को भी विधवा पेंशन दिया जा रहा है जो विधवा नहीं हैं। शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी जाती है। दोनों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
यह पूछे जाने पर बीडीओ देवेन्द्र कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जो विधवा नहीं हैं और पेंशन ले रही हैं या जो विधवा मर गई और उनके नाम पर पेंशन की निकासी की गई है वह गलत है। मामले की जांच निष्पक्षता से की जाएगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।