Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े 10 किलो हाथी दांत के साथ तीन गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2013 09:14 AM (IST)

    Hero Image

    निज संवाददाता, अररिया : एसएसबी की 28वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की देर शाम बस स्टैंड स्थितएक चाय दुकान के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से हाथी के दो बड़े दांत मिले। दांतों का वजन 10.4 किलो है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दांतों की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में मु. कैय्यूम अंसारी निवासी खोरागाछ सिकटी, उस्मान अंसारी साकिन कटैया भीमनगर जिला सुपौल एवं मु. उस्मान बलुआ बाजार बीरपुर के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसबी अधिकारियों को सूचना मिली थी, कुछ तस्कर बड़ी मात्रा में हाथी दांत सुपौल से कोलकाता ले जाने की तैयारी में हैं। इस पर सहायक कमांडेंट अभिजीत चितारा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रूबल चेटिया, आरक्षी इमोन सिंह, रामांचल यादव, अनवर आलम एवं जीतेंद्र कुमार गुप्ता की एक टीम तैयार की गई। तस्कर चाय पीकर जाने की तैयारी में थे। तभी टीम के साथ एसएसबी के एक दर्जन से अधिक जवानों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद कपड़े से बंधे बैग के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर