Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आज लॉन्च होने जा रही है टोयोटा की फॉर्च्यूनर, जानिये क्या होगा खास

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 09:08 AM (IST)

    भारत में लंबे समय के इंतज़ार के बाद टोयोटा की एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया अवतार 7 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है

    नई दिल्ली: भारत में लंबे समय के इंतज़ार के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया अवतार आज दिल्ली में लॉन्च होने जा रहा है। नई फॉर्च्यूनर में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी को TNGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। कंपनी नई फॉर्च्यूनर कार को ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी भारत में इस कार की कीमत 26 लाख रुपये से लेकर 33 लाख रुपये के बीच रख सकती है। कंपनी ने नई फॉर्च्यूनर के डायमेंशन में थोड़ा बदलाव किया गया है। अपने पिछले मॉडल्स की तुलना में नई फॉर्च्यूनर एसयूवी अब 90mm ज्यादा लंबी होगी। वहीं, पिछले माडल की तुलना में नई फॉर्च्यूनर की ऊंचाई 15mm कम होगी। इस नई एसयूवी के व्हीलबेस को भी 5mm कम किया गया है।

    फीचर्स:
    - नई फॉर्च्यूनर में स्लीक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इलेक्ट्रिक टेल-गेट और एलईडी टेल-लैंप जैसे कई नए फीचर्स दिए जाएंगे।
    - कार के केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए इसमें सॉफ्ट-टच मैटेरियल का इस्तेमाल और लेदर सीट लगाए जाएंगे। - इसके अलावा गाड़ी में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (टेलिफोनी और ऑडियो कंट्रोल के साथ) लगाया जाएगा।

    यह भी पढ़े: सलमान से लेकर धोनी तक चलाते हैं ये सुपरबाइक्स

    इंजन:
    - नई टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑप्शनल 4×4 सिस्टम के साथ आएगी और इसके साथ कई इंजन ऑप्शन भी दिए जाएंगे।
    - डीज़ल वेरिएंट में 2.4 लीटर डीज़ल इंजन और 2.8 लीटर डीज़ल इंजन दिया जायेगा।
    - 2.4 लीटर डीज़ल इंजन 148bhp पावर के साथ 343nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 2.8 लीटर डीज़ल इंजन 177bhp की पावर के साथ 360nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
    - इसके साथ ही कंपनी 2.7 लीटर पेट्रोल वेरिएंट में भी उतार सकती है। यह इंजन 166ps पावर के साथ 245nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
    - इसमें आने वाला पेट्रोल इंजन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में भी मौजूद होगा।
    - सभी इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियबॉक्स से लैस किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें:- होंडा ने बनाया नया रिकॉर्ड, लोगों की लगी लाइन