Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होंडा ने बनाया नया रिकॉर्ड, लोगों की लगी लाइन

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 10:41 PM (IST)

    होंडा टू व्हीलर्स ने इस फेस्टिव सीजन में जबरदस्त बिक्री के चलते एक लम्बी छलांग लगा दी है। जी हां होंडाटू व्हीलर्स ने इस फेस्टिव सीजन में 12.5 लाख

    नई दिल्ली(बनी कालरा) होंडा टू व्हीलर्स ने इस फेस्टिव सीजन में जबरदस्त बिक्री के चलते एक लम्बी छलांग लगा दी है। जी हां होंडाटू व्हीलर्स ने इस फेस्टिव सीजन में 12.5 लाख गाड़ियां बेची जिनमें टॉप सेलिंग मॉडल में एक्टिवा स्कूटर जिसकी 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी है जबकि CB शाइन की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर महीने की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने 4,92,367 यूनिट्स बेच कर 9% की ग्रोथ हांसिल की जबकि पिछले की समान अवधि में यह आंकड़ा 4,31,865 यूनिट्स का रहा वही ऑटोमैटिक स्कूटर्स सेल्स में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।

    वैसे तो होंडा के पास हर सेगमेंट के लिए प्रोडक्ट्स है लेकिन इस फेस्टिव सीजन में एक्टिवा और 125cc बाइक शाइन ने सभी को दीवाना बना लिया। होंडा के इन दोनों प्रोडक्ट्स ने साबित कर दिया की ये अपने सेगमेंट में सबसे ख़ास है।

    यह भी पढ़े: लॉन्च होने जा रही हैं ये 7 नई कारें कीमत होगी 5 से 10 लाख रूपये

    और यही वजह है की ग्राहकों ने इन्हें हाथो-हाथ लिया 125cc सेगमेंट में होंडा की CB शाइन एक लम्बे समय से मौजूद है। और कंपनी ने समय-समय पर इस बाइक को अपडेट किया है और यही हाल हौंडा एक्टिवा में भी देखने को मिला है।

    ऑटो जगत की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें