Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लीटर में 100 किमी चलेगी टाटा की यह कार

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 10:28 AM (IST)

    टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के कहने पर एक खास कार तैयार की गई है। टाटा मेगापिक्सल के रूप में सामने आने वाली इस कार में बेहद एडवांस फीचर्स शामिल हों ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा के कहने पर एक खास कार तैयार की गई है। टाटा मेगापिक्सल के रूप में सामने आने वाली इस कार में बेहद एडवांस फीचर्स शामिल होंगे। यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 100 किमी का माइलेज देगी। वहीं एक बार कार की टंकी भरवाने पर यह कार 900 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी। इस कार को 2017 में लॉन्च किया जायेगा।टाटा मोटर्स कई सालों से फ्यूल की कम खपत करने वाली कारों पर काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा मोटर्स अगले साल कई मॉडल्स को लॉन्च करेगी जिसमें टाटा मेगापिक्सल भी शामिल है। इस खास कार का कॉन्सेप्ट लगभग तैयार हो चुका है। रतन टाटा ने इस कार को 82वें जिनेवा मोटर शो के दौरान पेश किया था। रतन टाटा चाहते थे कि नेनो के बाद ऐसी कार बनाई जाये जो भारतीय सड़कों पर कम पेट्रोल में ज़्यादा चल सके। कंपनी ने इस कार को मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

    इसे भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी की बिक्री में आई गिरावट

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चार सीटों वाली इस कार को ईको फ्रेंडली बनाया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच हो सकती है। टाटा मेगापिक्सल में एक लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी और चलती कार में रिचार्ज के लिये पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है। इस कार में 325cc सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन होगा।

    इसे भी पढ़ें:- होंडा की यह कार देगी 589 किमी का माइलेज