Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी की बिक्री में आई गिरावट

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 02:17 PM (IST)

    देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए अक्टूबर का महीना ख़ास नहीं रहा। फेस्टिव सीजन के बावजूद कंपनी की सेल में गिरावट देखने को मिली। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लिए अक्टूबर का महीना ख़ास नहीं रहा। फेस्टिव सीजन के बावजूद कंपनी की सेल में गिरावट देखने को मिली। पिछले महीने (अक्टूबर) में मारुति सुजुकी ने कुल 1.33 लाख वाहन बेचे हैं। वहीं पिछले साल अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने कुल 1.34 लाख वाहन बेचे थे। इस आधार पर अक्टूबर में मारुति सुजुकी की बिक्री में 0.3 फीसदी की गिरावट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्टूबर महीने में घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री 1.20 लाख यूनिट से 2.2 फीसदी बढ़कर 1.23 लाख यूनिट रही है। लेकिन, अक्टूबर में कंपनी का एक्सपोर्ट घट गया है। अक्टूबर में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 13146 यूनिट से 23.7 फीसदी घटकर 10029 यूनिट रहा है।

    यह भी पढ़े: एक लीटर में 500 किलोमीटर चलती है यह बाइक

    इस समय मारुति सुजुकी की बलेनो, सियाज़ और ब्रेज़ा काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं जबकि ऑल्टो 800, ऑल्टो K10 की डिमांड भी काफी है। अक्टूबर महीने में मामूली गिरावट बहुत ज्यादा परेशानी की बात तो नहीं है क्योकि कंपनी लगातार अच्छे नंबर दे रही है। अगले साल मारुति सुजुकी अपनी नई कार इग्निश को भारत में ला रही है। इग्निश को हम सब इस के ऑटो एक्सपो में देख चुके हैं और तब भारत में इसके लॉन्च होने को इंतजार किया जा रहा है। हालाकिं इसकी फाइनल टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। मारुति सुजुकी नई इग्निश को अगले साल जनवरी तक लॉन्च कर सकती है।

    यह भी पढ़े: यह कार 3 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार