Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की टॉप 10 कारें कौन सी हैं ?

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 09:26 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी के छह मॉडल चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज़्यादा बिकने वाले पैसेंजर कारों की टॉप टेन सूची में हैं

    नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी के छह मॉडल चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सबसे ज़्यादा बिकने वाले पैसेंजर कारों की टॉप टेन सूची में शामिल हैं। वाहन विनिर्माताओं के संगठन SIAM ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि के आंकड़े जारी किए हैं। जिसमें सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारुति की ऑल्टो मॉडल रही है। तो आईये जानते हैं भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारें कौनसी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. मारुति ऑल्टो
    सियाम के आकड़ों के मुताबिक पिछली छमाही में मारुति ने ऑल्टो की 1,20,720 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में यह 7.93 फीसदी कम है। पिछले साल समान अवधि में मारुति ने ऑल्टो की 1,31,128 इकाइयां बेची थीं।

    2. मारुति वैगन-आर
    मारुति की हैचबैक वैगन-आर दूसरे स्थान पर है। कंपनी ने इस अवधि में वैगन-आर की 86,393 यूनिट्स बेची हैं। पिछले साल की समान अवधि में 84,660 यूनिट्स बिके थे।

    3. मारुति स्विफ्ट डिज़ायर
    मारुति सुज़ुकी की कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिजायर तीसरे स्थान पर रही। कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में इसकी 81,926 यूनिट्स बेचीं। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,03,651 डिजायर कारें बेची थीं।

    इसे भी पढ़ें:- टाटा मोटर्स ने रखा तीसरी बड़ी कंपनी बनने का लक्ष्य, उतारेगी नये मॉडल्स

    4. मारुति स्विफ्ट
    चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में Maruti की स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में चौथे स्थान पर रही। समीक्षाधीन अवधि में स्विफ्ट की बिक्री 80,756 यूनिट्स रहीं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,06,911 यूनिट्स थीं।

    5. हुंडई ग्रैंड आई10
    हुंडई मोटर की कॉम्पैक्ट हैचबैक ग्रैंड आई10 पांचवें स्थान पर है। कंपनी ने इसकी 71,703 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में हुंडई ने 58,078 ग्रैंड आई10 कारें बेची थीं।

    इसे भी पढ़ें:- सामने आया स्कोडा रेपिड का नया अवतार, जानें खूबियां

    6. हुंडई आई20
    कंपनी की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 सबसे अधिक बिकने वाली कारों में छठे पायदान पर रही। कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 61,784 आई20 कारें बेचीं। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने आई20 की 66,037 यूनिट्स बेची थीं।

    7. रेनो क्विड
    रेनो इंडिया की प्रवेश स्तर की कार क्विड सातवें स्थान पर रही। कंपनी ने पहली छमाही में 56,028 क्विड बेची हैं। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने मात्र 381 क्विड बेची थीं।

    इसे भी पढ़ें:- महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार पूरी फैमिली के लिए है फिट, रनिंग कॉस्ट 70 पैसा प्रति किलोमीटर

    8. मारुति बलेनो
    मारुति का नया मॉडल प्रीमियम हैचबैक ग्राहकों की पसंदीदा कार रही। यह कार आठवें स्थान पर सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। कंपनी ने इस कार की 54,947 यूनिट्स बेची हैं।

    9. मारुति विटारा ब्रेज़ा
    मारुति की विटारा ब्रेज़ा 50,859 यूनिट्स बेचने के साथ नौंवे स्थान पर रही।

    10. हुंडई क्रेटा
    47,923 यूनिट्स बेचने के बाद हुंडई क्रेटा 10वें पायदान पर रही। पिछले साल समान अवधि में क्रेटा की बिक्री 23,117 यूनिट्स थीं।

    ऑटो जगत की तमाम बड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner