Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया स्कोडा रेपिड का नया अवतार, जानें खूबियां

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 06:20 PM (IST)

    कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने फेसलिफ्ट रैपिड सेडान का नया अवतार दिखाया है। 3 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाली यह कार मोंटे कार्लो एडिशन हो सकती है

    नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने फेसलिफ्ट रैपिड सेडान का नया अवतार दिखाया है। 3 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाली यह कार मोंटे कार्लो एडिशन हो सकती है। आपको बता दें कि स्कोडा नें इस साल के अंत तक 4 नई कारें उतारने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कोडा रैपिड सबसे पहले 2011 में लॉन्च की गई थी। जिसके बाद इसमें कम ही अपडेट्स किये गये हैं। लेकिन अब लंबे समय के बाद स्कोडा कुछ नये बदलाव के साथ अपनी रैपिड फेसलिफ्ट सेडान भारतीय कार बाज़ार में उतारने जा रही है। लॉन्च होने से पहले कार डीलर्स के पास जाकर इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग करा सकते हैं। जिसमें कम से कम आपको 50,000 रुपये तक देना होगा। यह पैसा आपका रिफंडेबल होगा।

    फीचर्स:-
    - रैपिड फेसलिफ्ट एडिशन में नये फ्रंट बंपर, चौड़े एयर डैम, नया हॉरिजॉन्टल एलईडी फॉग लैंप लगाया गया है।
    - कार की केबिन में भी कई बदलाव किए गए है।
    - कार में स्पोर्टी बकेट स्टाइल अपहोल्सट्री (ब्लैक, रेड और ग्रे रंग में), स्टील फुट पेडल, कार्बन फाइबर डिजाइन डैशबोर्ड ट्रिम, मल्टी-फंक्शन फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।

    इसे भी पढ़ें:- चार दरवाजों के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार, रनिंग कॉस्ट 70 पैसा प्रति किलोमीटर

    पावर स्पेसिफिकेशन:-
    - इस कार में 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन और 1.6-लीटर MPI पेट्रोल इंजन लगा होगा।
    - कार में लगा डीज़ल इंजन 103bhp की पावर के साथ 250nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    - इसका पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर के साथ 153nm का टॉर्क जनरेट करता है।
    - पेट्रोल वेरिएंट कार में 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल वेरिएंट में 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स लगा होगा।

    इसे भी पढ़ें:- जल्द लॉन्च होने वाली टोयोटा सेडान कार की एक झलक

    स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबल फ़ोक्सवैगन वेंटो, मारुती सुज़ुकि सियाज़ और होंडा सिटी से होगा। इस कार की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन यह पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी साबित होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner