Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होने वाली टोयोटा सेडान कार की एक झलक

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2016 04:15 PM (IST)

    जापानीज़ कंपनी टोयोटा की नई सेडान कार टोयोटा वोयोस भारत में आ चुकी है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है

    नई दिल्ली: जापानीज़ कंपनी टोयोटा की नई सेडान कार टोयोटा वोयोस भारत में आ चुकी है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है। देस्टिंग के दौरान टोयोटा वायोस को कैमरे में कैद किया गया है। भारत में यह कार साल 2017 के अंत तक या फिर 2018 के शुरू में लॉन्च हो सकती है। टोयोटा वायोस का मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज़ और हुंडई वरना से होगा। इसकी संभावित कीमत 8 लाख रूपए से लेकर 11 लाख रूपए तक जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों पर गौर करें तो कैमरे में कैद हुई कार वायोस सेडान का प्रोडक्शन वर्जन लग रही है। इसे किसी भी तरह से कवर नहीं किया गया। हालांकि कार से टोयोटा की बैज़िंग हटा दी गई थी।

    डिजायन की बात करें तो वायोस सेडान देखने में काफी आकर्षक है। इसका अगला हिस्सा टोयोटा कोरोला एल्टिस से मिलता-जुलता है। पीछे की तरफ लम्बी रैप-अराउंड टेललाइटें दी गई हैं। स्पॉट हुई कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें तो देखने को नहीं मिलीं। उम्मीद है कि बिक्री के लिए उपलब्ध वायोस में यह सभी फीचर मिलेंगे।

    इसे भी पढ़ें:- चार दरवाजों के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार, रनिंग कॉस्ट 70 पैसा प्रति किलोमीटर

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वायोस सेडान में टोयोटा इटियॉस वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। टोयोटा इटियॉस के पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन और डीज़ल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है। अटकलें हैं कि वायोस सेडान में दोनों इंजन को बेहतर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें:- होंडा ने बताया कारों पर मिले इस आधार पर छूट, जानिये

    कद-काठी की बात करें तो वायोस सेडान की लम्बाई 4410mm, चौड़ाई 1700mm और ऊंचाई 1475mm है। कद-काठी के मामले में यह अपनी प्रतिद्वंदी हुंडई वरना और मारूति सियाज़ से थोड़ी छोटी है।

    Sources: Cardekho.com

    comedy show banner
    comedy show banner