Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW की नई 5 सीरिज़ कार अगले साल होगी लॉन्च, जानिये ये ख़ास बातें

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 25 Nov 2016 11:59 AM (IST)

    जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी 7th जनरेशन 5-सीरीज़ को अगले साल लॉन्च करने जा रही है

    नई दिल्ली: जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी 7th जनरेशन 5-सीरीज़ को अगले साल लॉन्च करने जा रही है। नई 5-सीरीज़ देखने में मौजूदा मॉडल जैसी ही है लेकिन इसके डिजायन और टेक्नोलॉज़ी में कई बढ़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों की बदौलत नई 5-सीरीज़ की परफॉर्मेंस और माइलेज़ पहले से ज्यादा बेहतर साबित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई 5 सीरीज़ को बनाने में अल्यूमिनियम और ज़्यादा मजबूत स्टील का इस्तेमाल किया गया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले कार का वजन 100 किलो तक कम हुआ है। वहीं 7 सीरीज़ की तरह इसकी भी साइड प्रोफाइल में आइस हॉकी स्टिक के डिजाइन वाली लाइनें दी गई हैं। हैडलैंप्स में एलईडी लैंप्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इन के अलावा एंटी डैज़ल हाई बीम लाइट का विकल्प भी दिया गया है। इसकी रेंज 500 मीटर की है।

    सिक्योरिटी के लिए इस में स्टीरियो कैमरा दिया गया है, जो ऑप्शनल रडान और अल्ट्रासाउंड सेंसर से जुड़ा रहता है। यह सेंसर और रडार कार के आस-पास होने वाली गतिविधियों पर नज़र रखते हैं। इस फीचर के अलावा नई 5-सीरीज़ में लेन चेंज,लेन कीपिंग असिस्टेंस और साइड की टक्कर से बचाने वाला फीचर भी मिलेगा।

    केबिन में 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल एयर फ्रैगरेंस वाला एसी, कई सारे स्टोरेज़ ऑप्शन, मसाज़ फंक्शन वाली कंफर्ट सीटें मिलेंगी। पिछली तरफ पहले से ज्यादा लैगरूम मिलेगा। नई 5-सीरीज़ में नया आई-ड्राइव सिस्टम मिलेगा। इस में टेलीफोन, नेविगेशन और मनोरंजन की सुविधा मिलेगी।

    नई 5-सीरीज़ में पहले 70 फीसदी बड़े डिस्प्ले वाला बीएमडब्ल्यू हैड-अप डिस्प्ले यूनिट मिलेगी। इस यूनिट में ट्रैफिक साइन, टेलीफोन लिस्टिंग, रेडियो स्टेशन, म्यूजिक ट्रैक्स, नेविगेशन के निर्देश और कई महत्वपूर्ण अलर्ट मिलेंगे। नई 5-सीरीज़ में रिमोट पार्किंग की सुविधा का विकल्प भी होगा।

    नई 5-सीरीज़ में मिलने वाले इंजन ऑप्शन

    BMW 530i
    2.0 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 252ps की ताकत और 350nm टॉर्क देगा। इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। 0 से 100 की रफ्तार यह कार 6.2 सेकंड में पकड़ लेगी।

    BMW 540i
    3.0 लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 340ps की ताकत और 450nm का टॉर्क देगा। ये इंजन भी 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह मॉडल 0 से 100 की रफ्तार 5.1 सेकंड में पकड़ लेगा।

    BMW 520d
    2.0 लीटर 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 190ps की ताकत और 400nm का टॉर्क देगा। ये इंजन भी 6-स्पीड और 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.7 और 7.6 सेकंड लगेंगे।

    BMW 530d
    3.0 लीटर 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 265ps की ताकत और 620nm का टॉर्क देगा। ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 5.7 सेकंड लगेंगे।