Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति लॉन्च करने जा रही है नई स्विफ्ट डिज़ायर, देखें फोटो

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 09:28 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट डिज़ायर की टेस्टिंग कर रही है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट डिज़ायर की टेस्टिंग कर रही है। यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कारों में शुमार है। टेस्टिंग के दौरान नई स्विफ्ट डिज़ायर की कुछ तस्वीरें स्पाई कैमरे में कैद हुई हैं। कंपनी इस कार को नये बदलावों के साथ कार बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार मारुति सुजुकी इसे अगले साल मई में लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई स्विफ्ट डिज़ायर को नेक्स्ट-जेनरेशन स्विफ्ट की तर्ज पर तैयार किया जायेगा। टेस्टिंग के दौरान सामने आई फोटोज़ में कार ब्लैक पर्दे से ढकी हुई थी, जिसके चलते इस कार से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाइ हैं। लेकिन, पिछले मॉडल की तुलना नई स्विफ्ट डिज़ायर में पिछले मॉडल में बड़ा और चौड़ा फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। इसके साथ ही कार में नया सेंट्रल एयर डैम, स्टाइलिश स्वेप्टबैक हेडलैंप, प्रोजेक्टर यूनिट और फॉग लैंप भी लगाया गया है।

    इसे भी पढ़ें:- BMW की सवारी कीजिये सिर्फ 20 रूपये में

    कंपनी ने इस कार की साइड प्रोफाइल को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं किये हैं। वहीं कार की रियर प्रोफाइल में नया टेललैंप और नये रियर बंपर जैसे छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिले। माना जा रहा है कंपनी कार के इंटीरियर में कई बदलाव कर सकती है।

    फीचर्स:

    • नई स्विफ्ट डिज़ायर में डुअल टोन कलर स्कीम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, टचस्क्रीन स्मार्टप्ले एंटरटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, नेविगेशन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाने की संभावना है।
    • सेफ्टी को देखते हुये कंपनी इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स दे सकती है।

    इसे भी पढ़ें:- होंडा की इस बाइक की डिमांड बढ़ी, कंपनी ने लिया यह फैसला

    इंजन:

    • कार में 1.2 लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीज़ल इंजन होगा।
    • यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटो बॉक्स से लैस किया जायेगा।
    • कंपनी इस कार में SHVS टेक्नॉलॉजी से लैस करने पर विचार कर रही है, जो इस समय बलेनो में देखी जा सकती है।

    ऑटो की तमाम खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें