Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा की इस बाइक की डिमांड बढ़ी, कंपनी ने लिया यह फैसला

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 06:51 PM (IST)

    होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) अपनी नवी को मिल रही प्रतिक्रिया और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिये इस बाइक का प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है

    नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) अपनी नवी को मिल रही प्रतिक्रिया और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिये इस बाइक का प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी जल्द ही इसकी दोगुनी क्षमता कर 1 लाख यूनिट्स प्रति महीने बेचने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान की इस बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी ने 2016 में हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान होंडा नवी को दिखाया था। जिसकी कीमत 40,000 रुपये से नीचे थी। इस बाइक को अप्रैल 2016 में बाज़ार में उतारा गया था। जिसके बाद से ही बाइक को उम्मीद से ज़्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कंपनी के मुताबिक नवी से मिली प्रतिक्रिया उसकी उम्मीदों से काफी अधिक है, इसलिये वह नवी के प्रोडक्शन को 90,000 से 1,00,000 यूनिट्स प्रति महीने करने पर विचार कर रही है।

    इसे भी पढ़ें:- Review: अगर चाहते है फन राइड तो होंडा के इस टू-व्हीलर पर हाथ आजमाइए

    होंडा नवी को पूरी तरह भारत में बनाया गया है। कंपनी ने इस बाइक के हर महीने 2,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा था। लेकिन ग्राहकों में इसकी अधिक डिमांड को देखते हुए कंपनी का बैकलॉग काफी ज़्यादा हो गया। इसी कारण की वजह से कंपनी ने प्रोडक्शन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। होंडा नवी में 110CC HET इंजन लगाया गया है जिसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इस बाइक को होंडा के भारतीय रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में तैयार किया गया है।

    इसे भी पढ़ें:- इस स्कूटर की कीमत है 9.40 लाख रुपये, जानिये किसने किया डिजाइन

    comedy show banner
    comedy show banner