Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हीकल ऑक्शन के लिये महिंद्रा ने लॉन्च किया नया प्लैटफार्म

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 07:24 PM (IST)

    महिंद्रा फस्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (MFCWL) ने इंटरनेट के जरिये यूज्ड कार ऑक्शन के लिये नया प्लैटफॉर्म लॉन्च कर दिया है

    नई दिल्ली: महिंद्रा फस्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड (MFCWL) ने इंटरनेट के जरिये यूज्ड कार ऑक्शन के लिये नया प्लैटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। इस प्लैटफॉर्म के जरिये खरीदार 'ऑन द ग्राउंड ऑक्शन' में हिस्सा ले सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इस प्लैटफार्म का नाम ट्रू टाइम बिड्स रखा गया है जो कि भारत में व्हीकल ऑक्शन के तरीके को प्रभावशाली ढंग से सुधार सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें:- इस दिन होगी शेवरले इसेंशिया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    कंपनी के मुताबिक www.truetimebids.com का पायलट लॉन्च काफी सफल रहा और जल्द ही इस प्लैटफॉर्म के जरिये ज़्यादा से ज़्यादा खरीदार जुड़ने की संभावना है। कंपनी लॉन्च से पहले कोटक महिंद्रा बैंक के साथ मिलकर ट्रू टाइम्स बिड्स का पायलट प्रोजेक्ट चला रही थी। कंपनी का कहना है कि क्लाइंट्स अपने आप ही ऑक्शन सर्विसेज में ज्यादा क्षमता और ज्यादा लिक्विडिटी देखने लगेंगे।

    इसे भी पढ़ें:- भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 मारुति की शामिल

    यह प्लैटफॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से काम करेगा। इसके साथ ही यह प्लैटफॉर्म फंडामेंटली ऑक्शन के ज़रिये व्हीकल्स के लेनदेन के तरीके को बदल देगा। अब MFCWL अपने इस प्लैटफॉर्म को जल्द ही कुछ हफ्तों में अपने सभी क्लांइट्स तक पहुंचाने पर काम कर रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner