Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी निंजा 250 में मिलेगा फोर-सिलेंडर मिल इंजन

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 06:20 PM (IST)

    कावासाकी अपनी निंजा 250 के लिए फोर-सिलेंडर मिल इंजन डेवलप करने पर विचार कर रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    कावासाकी निंजा 250 में मिलेगा फोर-सिलेंडर मिल इंजन

    नई दिल्ली। कावासाकी अपनी निंजा 250 के लिए फोर-सिलेंडर मिल इंजन डेवलप करने पर विचार कर रहा है। टीएमसीब्लॉग में छपी खबर के अनुसार कावासाकी फोर-पोट क्वार्टर लीटर मोटरसाइकिल बनाने की रणनीति बना रहा है, जिसमें मार्केटिंग और कीमत भी इंक्लूड है। कावासाकी विश्व के फोर पोट क्वाटर लीटर के लिए नया नहीं है। कावासाकी फोर सिलेंडर क्वाटर लीटर मोटरसाइकिल के लिए पहले से ही परिचित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी ZXR250 में 249 CC ट्रांसवर्स फोर सिलेंडर इंजन लगा मिलेगा जो कि 1980 और 1990 की यूनिट्स में आता था। यह इंजन 45bhp की पावर जनरेट करता है। लेकिन नए जनरेशन की बाइक के इंजन को फ्यूल इंजेक्शन और राइड बाइ वायर टेक्नोलॉजी से लैस किया है।

    नई निंजा 250 में फोर-सिलेंडर यूनिट की पहली ऐसी बाइक होगी जिसमें यह इंजन दिया जाएगा। साल 2000 की बात करें तो ZXR250 पहली ऐसी बाइक थी, जो ट्विन सिलेंडर इंजन के साथ उतारी गई थीं, उसके बाद सभी जापानी बाइक निर्माता कंपनियां अपनी बाइक्स में यही इंजन लेकर आईं थीं।

    निंजा 250 जब बाजार में उतारी गई थीं तब होंडा CBR250 RR 38.7ps की पावर वाली बाइक ने इसे कड़ी टक्कर दी थीं। CBR250RR क्वाटर लीटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ताकतवर साबित हुई थीं। अगर फोर पोट निंजा 250 को प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जाता है तो इसकी कीमत में काफी इजाफा किया जा सकता है। 

    इसे भी पढ़ें:- बजाज की पॉपुलर बाइक बॉक्सर फिर से होगी लॉन्च

    इसे भी पढ़ें:- डुकाटी ने पेश किया मॉन्सटर 1200 का कॉन्सेप्ट