डुकाटी ने पेश किया मॉन्सटर 1200 का कॉन्सेप्ट
इटेलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने नई मॉन्सटर 1200 का कॉन्सेप्ट पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक डुकाटी मॉन्सटर 1200 नए अत्याधुनिक फीचर्स दिए ग ...और पढ़ें

नई दिल्ली। इटेलियन सुपरबाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने नई मॉन्सटर 1200 का कॉन्सेप्ट पेश कर दिया है। कंपनी के मुताबिक डुकाटी मॉन्सटर 1200 में नए अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि बाइक की शेप, टैंक और डैडलाइट 1993 बाइक्स जैसी ही बनाई है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई डुकाटी मॉन्सटर 1200 S को भी पेश किया है।
डुकाटी मॉन्सटर 1200 S वर्जन में मॉस्टर वाला स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके साथ ही ओहलिंस सस्पेंशन, रेसिंग ब्रैकिंग सिस्टम, S ग्राफिक्स के साथ 3 स्पोक Y रिम्स और कार्बन का रियर मडगार्ड लगाया हुआ है। मॉन्सटर 1200 S में डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) लगाई गई है। इसके साथ ही नई लिक्विड कॉन्क्रेटे ग्रे, ब्लैक फ्रैम और रिम्स के साथ पॉलिश्ड पैस्टल ग्रे, स्पोर्टी लुक और ब्लैक रिम्स के साथ क्लासिक डुकाटी रेड कलर दिया गया है।
मॉन्सटर 1200 में लाइट वेट एलॉय के साथ 10-स्पोक रिम्स, 3.50X17 फ्रंट में और 6.00X17 रियर में लगाए गए हैं। हालांकि मॉन्सटर 1200 S में लगे 3-स्पोक Y रिम्स S ग्राफिक्स के साथ 1200 S मॉडल को ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं। दोनों ही मॉडल्स में पिरेली डाइब्लो रोसो III के टायर्स लगे हुए हैं। फ्रंट में 120/70 और रियर में 190/55 के टायर्स लगे हुए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डुकाटी मॉन्सटर 1200 में 1198cm³ लिक्विड-कूल्ड टेस्टास्ट्रेटा 11° DS ट्विन, 4 वेल्व सिलेंडर वाला इंजन लगा है। यह इंजन 9250 रेव्स के साथ 150hp की पावर और 7750 रेव्स के साथ 12.9 kgm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन एंटी-व्हीली वेट कल्च और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लैस है।
इसे भी पढ़ें:- कावासाकी निंजा 250 में मिलेगा फोर-सिलेंडर मिल इंजन
इसे भी पढ़ें:- बजाज की पॉपुलर बाइक बॉक्सर फिर से होगी लॉन्च

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।